IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 1 मई की शाम को खेला गया मुकाबला हाइ वोल्टेज ड्रामे के साथ समाप्त हुआ. इस मैच को आने वाले समय में खेल नहीं बल्कि विवादों के लिए याद किया जाएगा. एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई विवाद एक के बाद एक इस मैच के दौरान देखने को मिले जिसका अंत गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुई झड़प के साथ हुआ. क्या आपको पता है कि इन विवादों का सिलसिला शुरु कहां से हुआ था. आईए हम बताते हैं.
अपने मियां के लिए लड़ गए कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) विराट कोहली (Virat Kohli) के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली प्यार से उन्हें मियां कहते हैं. कोहली के मियां सिराज ही लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुए मैच में तमाम विवादों के सूत्रधार रहे हैं. दरअसल, सिराज ने गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़े नवीन उल हक को रन आउट करने की धमकी दी और विकेट पर गेंद दे मारा साथ ही हक की तरफ से घूरते हुए निकल गए. नवीन उल हक ने भी कुछ कहा. बस इसके बाद मोर्चा विराट (Virat Kohli) ने संभाल लिया.
कहा सुनी के बाद झटका हाथ
मोहम्मद सिराज के बाद नवीन उल हक और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच जमकर कहा सुनी हुई. दोनों ने एकदूसरे को खूब बुरा भला सुनाया. मैच जब समाप्त हुआ और दोनों ही टीमें एक दूसरे के साथ हाथ मिला रही थी वहां भी नवीन उल हक विराट कोहली से लड़ने के मूड में थे और उनके हाथ को लेकर झिड़क दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और एंट्री हुई लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की.
विराट कोहली की तरफ गुस्से में दौड़े गंभीर
नवीन उल हक प्रकरण के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्या समझा क्या नहीं ये तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन चुकी ये मामला विराट से जुड़ा था इसलिए गंभीर तैश में आ गए और विराट की तरफ बढ़ते चले गए. विराट और गंभीर के बीच जमकर बहसबाजी हुई और इसे बढ़ता देख अमित मिश्रा, विजय दाहिया और के एल राहुल को बीच में आना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ. अब जबकि ये वीडियो सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के कोने कोने में पहुँच रही है तो ये सवाल उठ रहा है कि क्या विराट अपने गुस्से में अपने से बड़े गंभीर का अदब करना भूल गए.
ये भी पढ़ें- “मैं शर्मिंदा हूं…”, गौतम गंभीर के साथ विराट की हुई भयंकर लड़ाई में कूदे हरभजन सिंह, कोहली को जमकर लगाई फटकार