LSG vs RCB: आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले दोनों टीम के बीच बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। जिसमें आखिरी गेंद पर केएल राहुल एंड कम्पनी ने जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में हार के बाद बेंगलोर की टीम लखनऊ के खिलाफ अपने अगले मैच में पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने वाले है।
ऐसे में कप्तान केएल राहुल विराट कोहली एंड कम्पनी को हल्के में आंकने की बिल्कुलभी भूल नहीं कर सकते है। वह अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ इस मुकाबले में उतर सकते है। तो चलिए जानते है एलएसजी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के बारे में इस लेख के जरिए।
LSG vs RCB: ये दो खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओपनिंग जोड़ी में केएल राहुल फिट होते हुए नजर नहीं आ रहे है। वह अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। लेकिन, उनके सलामी जोड़ीदार काइय मायर्स कमाल की लय में चल रहे है। उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 4 अर्धशतक जड़ दिए है। वह इस टीम के लिए आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने अब तक 8 मैचो में कुल 297 रन बनाए है। वहीं केएल राहुल और मायर्स का ओपनिंग करना लगभग तय है।
LSG vs RCB: दीपक हुड्डा का खराब फॉर्म
इस टीम के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा अपने बल्ले से रन बनाने में संघर्ष कर रहे है। उन्होंने अभी तक जितने भी मुकाबले खेले है उनमें वह किसी भी पारी में 20 रनों के आंकड़ो को भी नहीं छू सके है। वहीं उनका फॉर्म के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। उन्होंने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले है। जिसमें उनके बल्ले से 7 पारियों में केवल 50 रन ही निकले है। कप्तान केएल राहुल उनके स्थान पर मनन वोहरा को इस में टीम जगह दे सकते है।
LSG vs RCB: आवेश खान की जगह युध्दवीर को मिलेगा मौका
लखनऊ के पास आईपीएल 2023 की सबसे बेस्ट गेंदबाजी युनिट है। लेकिन, कप्तान केएल राहुल गेंदबाज का एक मैच खराब होने के बाद दूसरे मैच में कम ही खेलने का मौका देते है। ऐसा ही कुछ 25वर्षीय जम्मू के यवा तेज गेंदबाज युध्दवीर सिंह के साथ हुआ। उनका एक मैच खराब होने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वहीं उनके स्थान पर आवेश खान को फ्लॉप होने के बाद भी लगातार मौका दिए जा रहे है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में केवल 2 ओवर गेंदबाजी की थी। जिसमें उनके बल्ले से 14 की खराब इकॉनोमी रेट से 28 रन खर्च किए थे।
लखनऊ की संभावित प्लेइंग-XI
केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, मनन वोहरा, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉइनिस, क्रुणाल पांड्या, युधवीर सिंह, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर।