LSG vs RCB: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला जाना है। सब ही इस मुकाबले के लिए बेहद उत्सुक है, लेकिन अब इस मुकाबले को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल ईडन गार्डन में हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण टॉस में देरी हो गई है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर अपडेट......
LSG vs RCB: टॉस में हुई देरी
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में बुधवार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने है। यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होगा। हारने वाली टीम आज बाहर हो जाएगी, जबकि दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में विजेता टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।
🚨 Update from the Eden Gardens 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2022
It has started to rain 🌧️ in Kolkata and the toss is delayed!
Follow the match ▶️ https://t.co/cOuFDWIUmk #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/W7dlpdeogK
लेकिन मुकाबले का टॉस होने से पहले ही बारिश ने अड़चन डाल दी। दरअसल आरसीबी और लखनऊ के बीच होने वाले मैच में अचानक थोड़ी-थोड़ी बारिश आने लगी, जिसके टॉस को कुछ देर के लिए टाल दिया गया है। बारिश शुरू होते ही जल्दी से पिच को कवर किया गया। इस मुकाबले के टॉस का सिक्का 7:55 पर उछला जाएगा।
LSG VS RCB: बैंगलोर पर होगी सबकी निगाहें
इस मुकाबले में सबकी निगाहें सबकी मनपसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर टिकी होगी। आईपीएल इतिहास में आजतक आरसीबी की टीम कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस सीजन आरसीबी 15 साल के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। सीजन की शुरुआत से ही बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद शानदार नजर आए है। बैंगलोर के खेले गए 14 मुकाबलों में से टीम ने 8 मुकाबले में जीते और 6 हारे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इस सीजन आईपीएल की ट्रॉफी जीत पाती है या इस बार भी हर साल की तरह फैंस को करती करती है।