विराट के जोश के आगे लखनऊ के उड़े होश, गंभीर-केएल की इस गलती के कारण 18 रनों से LSG को मिली शर्मनाक हार

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs RCB: विराट के जोश के आगे लखनऊ के उड़े होश, RCB ने 18 रनों से पूरा किया बदला

LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइनट्स से मिली हार का बदला ले लिया है। इस सीजन की पहली भिड़ंत में एलएसजी ने आखिरी गेंद पर नाटकीय अंदाज में जीत हासिल कर आरसीबी को जख्म दिया था। वहीं अब फाफ डुप्लेसिस की इस टीम ने लखनऊ को उनके घर में घुसकर मात दी है।

इकाना स्टेडियम में हुए इस घमासान में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसका जवाब देते हुए लखनऊ की टीम बुरी तरह से लड़खड़ाते हुए सिर्फ 108 रन ही बना पाई। इस जीत ने अब अब दोनों टीमों को 10-10 अंकों पर लाकर खड़ा कर दिया है।

फाफ-विराट ने दी मजबूत शुरुआत

टॉस जीतकर फाफ डुप्लेसिस की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया गया, लेकिन लखनऊ की इस काली पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था। हालांकि विराट कोहली और फाफ की सलामी जोड़ी ने आरसीबी को एक मजबूत शुरुआत देने का काम किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर बतौर ओपनिंग जोड़ी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं।

एक बार फिर फाफ-विराट ने मोर्चा संभालते हुए 9 ओवर में पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़ दिए थे। 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने विराट का शिकार किया, पूर्व कप्तान 30 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर धीमी पिच पर आरसीबी की पारी मजबूती से आगे बढ़ रही थी। लेकिन एक बार फिर इस टीम का मिडल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

ताश के पत्तों की तरह बिखरा RCB का मिडल ऑर्डर

विराट के आउट होने के बाद नंबर 3 पर आए अनुज रावत महज अगले 13 रन के भीतर चलते बने। जिसमें से उन्होंने खुद सिर्फ 9 रन का योगदान दिया था। ग्लेन मैक्सवेल भी बिना कुछ कमाल किए रवि बिश्नोई के हाथों ही LBW आउट हुए। यहां से आरसीबी पारी जो गिरी तो तो फिर संभलने का नाम नहीं लिया। सुयश प्रभुदेसाई और महिपाल लोमरोर क्रमश: 6 और 3 रन बनाकर आउट हुए।

इस दौरान एक छोर से कप्तान फाफ ने 44 रन की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाने का काम किया। अंत में दिनेश कार्तिक की ओर से भी 11 गेंदों में 16 रन बनाए गए। लखनऊ की ओर से इस पारी के सबसे बड़े नायक नवीन उल हक रहे, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और यश ठाकुर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

108 रन ही सिमट गई लखनऊ की पारी, RCB ने मारी बाजी

128 रन का लक्ष्य अमूमन टी20 के खेल में अधिक चुनौतीपूर्ण साबित नहीं होता है। लेकिन लखनऊ जैसी पिच पर इन रनों के भीतर ही आरसीबी ने लखनऊ के नाको चने चबवा दिए। पारी की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने शानदार फॉर्म में चल रहे काइल मायर्स को चलता कर दिया था। इसके बाद स्टैंड इन कप्तान क्रुणाल पंड्या और आयुष बडोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ 19 रन की साझेदारी में मैक्सवेल ने सेंधमारी कर डाली।

इसके बाद अगले 8 रनों के भीतर लखनऊ ने आयुष और दीपक हुड्डा को भी खो दिया। निकोलस पूरन भी सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देखते ही देखते सिर्फ 38 रन के संयुक्त स्कोर पर लखनऊ की आधी टीम पवेलियन में लौट चुकी थी। 6वें विकेट के लिए कृष्णप्पा गौतम और मार्कस स्टॉइनिस ने 27 रन की साझेदारी कर लखनऊ के लिए उम्मीद जगाई। लेकिन 65 और 66 के स्कोर पर क्रमश: स्टॉइनिस और गौतम के आउट होने के बाद रही कसर भी पूरी हो गई थी। इसके बाद नतीजा पूरी तरह से आरसीबी के पक्ष में मुड़ चुका था।

धीमी पिच बनाना लखनऊ को पड़ा भारी

गौरतलब है कि अपने ही घर पर लखनऊ की यह तीसरी हार है, इस टीम को एक बात फिर धीमी पिच पर खेलने के कारण हार का सामना करना पड़ा है। ऐसी में केएल राहुल और गौतम गंभीर की इस तरह की सतह पर बल्लेबाजी करने की रणनीति भारी पड़ गई है।

यह भी पढ़ेंरोहित शर्मा को OUT करने के लिए संजू सैमसन ने चीटिंग की या नहीं? खुद BCCI ने असली VIDEO जारी कर किया खुलासा

LSG vs RCB IPL 2023 LSG vs RCB 2023