LSG vs PBKS: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी, शिखर धवन हुए प्लेइंग-XI से बाहर, तो लखनऊ में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs PBKS: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी, शिखर धवन हुए प्लेइंग-XI से बाहर

LSG vs PBKS: आईपीएल 2023 का कारवां एक बार फिर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गया है। जहां इस सीजन की 21वीं भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच देखने को मिलेगी। जहां एक तरफ पंजाब किंग्स बैक टू बैक दो मैच गंवाकर मैदान पर उतर रही है वहीं अपने पिछले दो मुकाबले जीतने के बाद सुपर जायंट्स के हौसले बुलंद होंगे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। लेकिन इस मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जिसको जीतकर सैम करन  ने पहले गेंदबाज़ी करना का फ़ैसला किया।

LSG vs PBKS: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी पंजाब

LSG vs PBKS

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफ़ी शानदार नजर आ रहा है। जहां एलएसजी ने चार मैच खेलते हुए तीन जीते हैं, वहीं पीबीकेएस ने चार में से दो मुकाबले अपने नाम किए हैं। जिसके बाद दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ़ अपना-अपना पांचवां मैच खेल रही हैं।

एक तरफ लखनऊ ये मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने की कोशिश में होगी तो पंजाब इसके जरिए अभियान में वापसी करना चाहेगी। लिहाजा, ये मुकाबला बहुत रोमांचक होगा। लेकिन इस मैच से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जिसको जीतकर सैम करन ने पहले गेंदबाज़ी करना का फ़ैसला किया।

इस मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह सैम करन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अपनी ही छाती पर मारा मुक्का, फिर शेर की तरह दहाड़े, विराट कोहली ने फिफ्टी के बाद रौद्र रूप में मनाया जश्न

LSG vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

LSG vs PBKS

लखनऊ : के एल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश ख़ान युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.

सब्स्टिट्युट : अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, प्रेरक मानकड़, डेनियल सैम्स.

पंजाब : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रज़ा, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह.

सब्स्टिट्युट : प्रभसिमरन सिंह, नेथन एलिस, ऋषि धवन, मोहित राठी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

shikhar dhawan LSG vs PBKS IPL 2023 LSG vs PBKS 2023