केएल राहुल की एक बेवकूफी LSG को पड़ी भारी, सिकंदर-शाहरुख की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
LSG vs PBKS: केएल राहुल की एक बेवकूफी LSG को पड़ी भारी, सिकंदर-शाहरुख की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत

LSG vs PBKS: आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के चलते नहीं खेल सके थे।

उनके स्थान पर इस मैच में 18.25 करोड़ रूपये में टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ी सैम कुर्रन को टीम की कमान सौपी गई। जहां उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 160 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका जवाब देते हुए पंजाब की ओर से सिकंदर रजा और शाहरुख खान की ओर से तूफ़ानी बल्लेबाजी की गई और किंग्स ने 2 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

LSG vs PBKS: फॉर्म में लौटे केएल राहुल

kl rahul

पिछले कुछ समय से केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उन्होंने अब तक खेले पिछले 4 मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने 5वें मुकाबले में अपने बल्ले से गदर मचा दिया है। उन्होंने काइल मायर्स के साथ मिल कर पहले विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशकीय साझेदारी की। मायर्स 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्ड महज 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं क्रुणाल पाड्या 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हालांकि, राहुल ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। लेकिन, इसके बाद पूरन शून्य के स्कोर कैच आउट हुअ। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन की मामूली सी पारी खेली। वहीं इसके बाद राहुल और भी ज्यादा खतरनाक हो गए और उन्होंने 56 गेंदो का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। राहुल की कमाल की पारी के बूते लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

LSG vs PBKS: पंजाब की सधी हुई गेदंबाजी

publive-image

पंजाब के गेंदबाजो की शुरू के पहले पावरप्ले में जमकर कुटाई हुई थी। लेकिन, पंजाब (LSG vs PBKS) की गेंदबाजी लाइन अप ने मैच में कमाल की गेदंबाजी की। कप्तान सैम कुर्रन की मैच में हर चाल गेंदबाजी के समय कापी ज्यादा सही साबित हो रही थी। खेल के सभी जानकार सोच रहे थे कि उन्होंने अर्शदीप सिंह से तीन ही ओवर क्यों डलवाए।

लेकिन, उन्होंने खुद कमाल की गेंदबाजी कर सभी आलोचनाओं का मुंह बंद कर के रख दिया। उन्होंने 4 ओवर में गेदंबाजी करते हुए 7.80 के शानदार इकॉनोमी रेट से 31 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा 2 विकेट कगिसो रबाडा ने लिया। वहीं 1-1 विकेट हरप्रीत बरार-अर्शदीप सिंह और सिकंदर रजा को मिला। पंजाब की गेदंबाजी लाईन अप लखनऊ की मजबूत टीम को महज 159रनों पर रोकने में कामयाब रही।

राहुल की बेवकूफी पड़ी टीम पर भारी

केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ लक्ष्य को बचाने के लिए 160 रन थे। लेकिन, वह इसलक्ष्य को बचाने में नाकाम साबित हुए सैम कुर्रन की टीम ने मुकाबले को 3 गेद शेष 3 विकेट से जीत लिया है। इस मुकाबले को हारने का सबसे बड़ा कारण कप्तान केएल राहुल रहे। उनकी समझ और बेवकूफी ने टीम को रोमांचक मुकाबले में हार दिलवाई है। राहुल ने अपने मुख्य गेंदबाज रवि बिश्नोई को शुरू के ओवर्स में गेंदबाजी ही नहीं करने दी।

जिसके कारण टीम पर इतना दवाब बन गया की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बिश्नोई 15 ओवर के बाद गेदंबाजी करने के लिए बुलाए गए थे। जहां उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे सिकंदर रजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन, आखिरी ओवर में बिश्नोई 7 रन बचाने में नाकाम रहे और टीम को 2 विकेट से 19.3 ओवर में हार का मुंह देखना पड़ा।

शिखर धवन केएल राहुल LSG vs PBKS IPL 2023 सैम कुर्रन