लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, केएल राहुल से छीनी गई कप्तानी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs PBKS: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, केएल राहुल से छीनी गई कप्तानी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला खेला जाना है। अब से कुछ ही देर में लखनऊ के होम ग्राउंड पर मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) के पलड़े में जाकर गिरा। ऐसे में आज लखनऊ की कप्तानी कर रहे निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

LSG vs PBKS: टॉस जीतकर लखनऊ ने चुनी बल्लेबाजी 

  • 30 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का 11वां मुकाबला (LSG vs PBKS) खेला जा रहा है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है।
  • शाम साढ़े सात बजे से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शुरू होगी। लेकिन इससे पहले घरेलू कप्तान केएल राहुल ने टॉस का सिक्का उछाला, जोकि लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में गया और कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने के लिए विपक्षी टीम को न्योता दिया।
  • पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी पहली जीत की तलाश में है।
  • ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर विपक्षी टीम को मात देकर केएल राहुल एंड कंपनी अपने जीत का खाता खोलना चाहेगी। वहीं, पंजाब किंग्स की निगाहें शानदार वापसी करने पर होगी।

पंजाब किंग्स पर हावी हुई है लखनऊ सुपर जायंट्स!

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया था। लेकिन अब तक टीम एक भी बार टाइटल नहीं जीत पाई है। हालांकि, पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम का पलड़ा भारी रहा है।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से केएल राहुल की तीन ने दो बार जीत हासिल की है। जबकि एक मैच पंजाब किंग्स ने जीता है।

LSG vs PBKS: ऐसे है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

मुकाबले से पहले सबसे बड़ी खबर ये है कि इस मैच में केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बकौल पूरन केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आ सकते हैं। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ , मयंक यादव।

पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगटस्टोन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan kl rahul LSG vs PBKS IPL 2024