निकोलस पूरन के इस दांव में फंसकर पंजाब ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, लखनऊ की जीत में चमका 20 लाख का खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs PBKS: निकोलस पूरन के इस दांव में फंसकर पंजाब ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, लखनऊ की जीत में चमका 20 लाख का खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) ने 21 रन से जीत दर्ज की। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वजपायी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेजबान टीम ने 200 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में शानदार शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स 178 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसको 21 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) की इस सीजन बैक टू बैक दूसरी हार है, जबकि लखनऊ अपनी जीत का खाता खोलने में सफल रही।

LSG vs PBKS: केएल राहुल हुए फ्लॉप

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा देने के बाद केएल राहुल की टीम पिछड़ती हुई नजर आई।
  • लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक छोर पर खड़े रहकर पारी को संभाला। 3.5 ओवर में केएल राहुल (15) के पवेलीयन लौट जाने के बाद देवदत्त पाडिक्कल 9 रन बनाकर आउट हो गए।
  • मार्कस स्टॉइनिस भी ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए और 19 रन के निजी स्कोर पर राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए। ऐसे में निकोलस पूरन और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने टीम की लाज बचाई और स्कोर को 120 के पार पहुंचाया।

क्रुणाल पंड्या के बल्ले ने मचाई तबाही

  • निकोलस पूरन (42) और क्विंटन डी कॉक ने संयुक्त रूप से 47 रन बनाए। 13.1 क्विंटन डी कॉक का विकेट हासिल कर अर्शदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका दिया। 16वें ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन कगिसो रबाडा का शिकार बने।
  • हालांकि, इसके बाद दारोमदार क्रुणाल पंड्या ने संभाला और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की क्लास लगा दी। छक्के-चौके जड़ उन्होंने 22 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। इस दौरान पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने तीन कैच भी छोड़े, जिनका टीम को कुछ खास फायदा नहीं हुआ।
  • पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के लिए सैम करन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटकी, जबकि अर्शदीप सिंह ने दो विकेट ली। राहुल चाहर और कगिसो रबाडा के हाथ एक-एक सफलता लगी।

LSG vs PBKS: शिखर धवन-जॉनी बेयरस्टो

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी पंजाब किंग्स को कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 102 रन की शतकीय साझेदारी की।
  • ऐसे में 12वें ओवर में निकोलस पूरन ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मयंक यादव को गेंद थमाई। कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उन्होंने चौथी गेंद पर ही जॉनी बेयरस्टो (42) को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया।
  • जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी गेंदबाज महंगे रहे, वहीं मयंक यदाव यादव ने पंजाब किंग्स की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह (19) और जितेश शर्मा (6) का भी विकेट अपने नाम किया।
  • इस बीच शिखर धवन मोहसिन खान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। वह 50 गेंदों में 70 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि, उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम को 21 रन से हार झेलनी पड़ी।
  • निकोलस पूरन की समझदारी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथ जीत लगी। दरअसल, उन्होंने 12वें ओवर से गेंदबाजी के लिए मयंक यादव को भेजा, जिसके बाद से पंजाब के विकेटों का पतन शुरू हो गया। उन्होंने क्विंटन डी कॉक, जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को आउट किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan kl rahul LSG vs PBKS IPL 2024