New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/8rqFESHfl4Gy4xDmoWPf.jpg)
LSG vs MI Final TR Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
LSG vs MI Final TR Photograph: (Google Images)
LSG vs MI : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच आईपीएल 16 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जवाब में एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. इस दौरान मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम के बल्ले से तूफानी अर्धशतकी पारी देखने को मिली.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को शुरुआत कोई खास नहीं मिली. महज 17 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज आउट हो गए. लेकिन, नमनधीर ने अच्छी पारी खेली. वहीं सूर्या कुमार यादव ने अपनी कसाल दिखाई और 76 रन जड़ दिए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट को खोकर 191 रन ही बना सकी और 12 रनों से मुंबई को हार मिली. जिसके बाद फैंस के निशाने पर तिलक वर्मा आ गए. जिन्होंने धीमी पारी खेलते हुए एमआई की लुटिया डूबो दी. फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
लखनऊ के सामने मुंबई इंडियंस की टीम को आखिरी ओवर में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की इस टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है. हालांकि. मुंबई ने इस मैच जीतने के लिए पूरी कोशिश की. लेकिन, जीत नहीं मिल सकी. हालांकि, सूर्यकुमार यादव जब खेल रहे थे तो स्थिति कंट्रोल में थी. ऐसे लग रहा था कि मुंबई की टीम इंस मैच को आसानी से जीत लेगी. मगर, यादल 43 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हो गए.
उसके बाद दूसरे छोर पर 23 गेंद खेल सके तिलक वर्मा से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन, उनका बल्ला नहीं चला. उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की. लेकिन, गेंद उनके बल्ले पर नहीं चढ़ी और उन्होंने 23 गेंदों में 24 रन बनाए. जिसकी वजह से तिलक वर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए. अगर, तिलक ने कुछ बढ़े शाट्स खेलते होते तो मैच का रूत मुंबई की ओर झुक सकता था.
वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी भरसक प्रयास किया. मगर सफलता नहीं मिली. वहीं इस हार के बाद धीमी पारी खेलने परर तिलक वर्मा फैंस के निशाने पर आए. हालांकि, कुछ फैस का मनना हैं कि उन्हें रिटायर्ड नहीं करना चाहिए था. क्योंकि, मिचेल सेंटनर को भेजा गया था. लेकिन, सैंटनर बेहतर बल्लेबाज तिलक थे जो उनसे अच्छी बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं. वो बाद दूसरी है कि उस मैच में तिलत के बल्ले से गेंद हिट नहीं हुई. तिलक की पारी पर सोशल मीडिया पर मिली-झुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.
Pathetic decision 😂
— Mohan (@ImMohan22) April 4, 2025
Tilak Verma buhat taiz khail Raha tha es leye 🤣
— Hashim Tufail (@PakistaniH47165) April 4, 2025
Good decision 😜
— 𝐑𝐢𝐭𝐮 𝐑🅰️𝐉 (@RituRajIN) April 4, 2025
Tilak Varma and Surya Kumar Yadav.pic.twitter.com/V8i9I2kxhW
— Sai Teja (@csaitheja) April 4, 2025
Tilak Varma pic.twitter.com/vI8GtSKuCP
— Jenchaejisa (@jenchaejisa) April 4, 2025
Meanwhile Rohit Sharma And Tilak Varma After #MI Defeat 🤣 pic.twitter.com/kaZZU3H0Cu
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) April 4, 2025
Hardik Pandya kya kiya bhai 🤣😥🙏
— अघोरी 👹 (@anghori_29) April 4, 2025
Surya Kumar yadav batting 🔥
Tilak Varma lutiya hai 🤣
Naman Dhir good batting 🔥
Shardul Thakur 🔥🔥🔥🔥
LSG WIN
Tilak varma's batting style is So Ugly to Watch 🤢
— Anurag (@anurag_17_) April 4, 2025
Tilak varma today 🤣🤣 #LSGvMI pic.twitter.com/AeLykToA69
— Pravesh Kumar (@Praveshkumar99) April 4, 2025
On someday he liked insta reel stating that "Tilak Varma is greatest no3 batsman in T20Is for India" 🤣🤣🤣
— Praveen Gowda Hindu 🚩 (@PraveenUGowda2) April 4, 2025
May be hardik suggest to him
— Raja (@powerstarp1) April 4, 2025
Chutiye….. hardik called and asked him to retire
— MUMBAI INDIANS 🔥🔥 (@sreekanth2245) April 4, 2025
इस bhosdi वाले को तो लात देके टीम से बाहर निकालो
— Arun Singh (@AviSi744) April 4, 2025
यह भी पढ़े: क्या सच में इंजर्ड है रोहित शर्मा या हार्दिक ने जानबूझकर किया बाहर, वायरल VIDEO में जानिए सच्चाई