LSG vs MI मुकाबले में बारिश डालेगी खलल! अगर रद्द हुआ मैच तो यह टीम करेगी क्वालीफायर-2 में एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs MI मुकाबले में बारिश डालेगी खलल! अगर रद्द हुआ मैच तो यह टीम करेगी क्वालीफायर-2 में एंट्री

LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सबसे बड़ा महापर्व अपने पूरे शबाब पर है. चार टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद खिताबी जंग और तेज हो गई है. जल्द ही इस सीजन में आईपीएल को नई चैंपियन टीम मिल जाएगी. 24 मई को पहला एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला जाएगा.

यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम का सफर इस लीग में समाप्त हो जाएगा. तो चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. कहीं बारिश तो नही कर देगी इस मैच का मजा किरकिरा?

LSG vs MI: चेन्नई में कुछ ऐसा रहा मौसम का मिजाज

publive-image

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में फैंस मौसम लेकर काफी परेशान नजर आ रहे है.अगर आप इस बात को लेकर परेशान है तो अभी हम आपकी इस दुविधा को दूर किए देते हैं. 24 मई को चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को घबराने की कोई बात नहीं है. क्योंकि मैच बारिश की संभावना ना के बराबर है.

फैंस बिना बारिश और किसा बाध्य के इस मैच का आनंद उठा सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को को चेन्नई का मौसम सामान्य रहेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. जबकि मैच के दौरान 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और

चेपॉक स्पिनर्स का देखने को मिलेगा बोलबाला

CSK vs GT pitch report

मौसम के बाद बात अब पिच के मिजाज की करते हैं. तो आपको बता दें कि  चेपॉक स्टेडियम की पिच परंपरागत रूप से स्पिनरों के अनुकूल रही है. इस लिहाज से यहां से स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है. इस पिच पर रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.

इस पिच पर पहली पारी औसतन  स्कोर 163 रन रहा हैं. हांलांकि इस सीजन में चार बार चेज करने वाली टीमें जीतीं है. लेकिन आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां ज्यादा मैच जीते हैं.

मैच रद्द होने पर इस टीम को क्वालीफायर-2 में एंट्री मिलेगी एंट्री

वैसे तो इस मैच (LSG vs MI) में बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है. लेकिन कई बार मौसम का पूर्वानुमान भी गलत साबित हो सकता है. अगर इस मैच मे बारिश हो जाती है और यह मैच बारिश की भेट चढ़ जाता है तो किस टीम को क्वालीफायर-2 का टिकट दिया जा सकता है.

ऐसे में अंक तालिका में देखा जाएगा किस टीम के पास अधिक अंक है. तो ऐसे में लखनऊ को फायदा हो सकता है. जबकि मुंबई को नुकसान का सामन करना पड़ सकता हैं क्योंकि उनके अंक तालिका में 16 अंक हैं. तो इस आधार पर LSG को क्लीफायर-2 का टिकट दिया जा सकता हैं.

यह भी पढ़े: क्रुणाल पांड्या के साथ रोहित शर्मा ने कर दिया खेल, एलिमिनेटर से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी की करवा दी एंट्री, ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

Weather report pitch report Eliminator LSG vs MI