4 विकेट लेकर घमंड में चूर हुए नवीन उल हक, मिस-फील्ड होने पर रवि बिश्नोई को देने लगे गंदी गाली, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: 4 विकेट लेकर घमंड में चूर हुए नवीन उल हक, मिस-फील्ड होने पर रवि बिश्नोई को देने लगे गंदी गाली

LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने किफायती गेंदबाजी की। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में वह मुंबई के बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। इसके बाद भी दर्शक उनसे काफी भड़के दिखाई दिए। क्योंकि उन्होंने मुकाबले के दौरान ऐसी हरकते की जिससे फैंस निराश हो गए। इसी बीच वह अपने साथी खिलाड़ी रवि बिश्नोई पर झल्लाते दिखे।

रवि बिश्नोई के साथ बदतमीजी करते दिखे नवीन उल हक

नवीन उल हक

चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मैच खेला गया। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसी बीच लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक अपने साथी खिलाड़ी रवि बिश्नोई के साथ बदतमीजी करते दिखे। दरअसल, हुए ये कि एमआई की पारी के 11वें की पहली गेंद पर नवीन ने सूर्यकुमार यादव को डाली।

उनके द्वारा कराई गई गुड लेंथ की गेंद पर स्काई ने बैक फुट से डीप कवर की ओर शॉट लगाया और गेंदों को चार रन के लिए भेज दिया। हालांकि, रवि बिश्नोई ने इस बाउंड्री को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और मुंबई की झोली में चार रन चले गए। जिसके बाद गेंदबाज नवीन भड़के दिखे और बिश्नोई के साथ गली-गलौच करते नजर आए। उनके इस रिएक्शन को कैमरे ने कैद कर लिया, जोकि सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब यह है कि मुंबई के बल्लेबाजों पर नवीन उल हक कहर बनकर टूटे। उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से एमआई के खिलाड़ियों को खूब तंग किया। युवा गेंदबाज ने अपने कोटे के चार ओवरों में चार विकेट हासिल की। सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा उनका शिकार बने।

यहां देखिए वीडियो:

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1661409579270275079?s=20

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

ravi bishnoi IPL 2023 नवीन उल हक LSG vs MI 2023