क्रुणाल पांड्या के साथ रोहित शर्मा ने कर दिया खेल, एलिमिनेटर से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी की करवा दी एंट्री, ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs MI: क्रुणाल के साथ रोहित ने कर दिया खेल, एलिमिनेटर से पहले इस धाकड़ खिलाड़ी की करवा दी एंट्री

LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सबसे बड़ा महापर्व अपने पूरे शबाब पर है. चार टीमेों के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद खिताबी जंग और तेज हो गई है. जल्द ही इस सीजन में आईपीएल को नई चैंपियन टीम मिल जाएगी. गुरुवार को पहले एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला जाएगा.

यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम का सफर इस लीग में समाप्त हो जाएगा. ऐसे में यह दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक सकती है. तो चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि लखनऊ के खिलाफ मुंबई की बेस्ट संभावित प्लेइंग-XI कैसी हो सकती है?

LSG vs MI:  ये खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरूआत

Rohit Sharma-Ishan kishan

लखनऊ के खिलाफ खेले जाने वाले एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और ईशान किशन को पारी शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने इस पूरे सीजन में ओपनिंग का जिम्मा संभाला है. ऐसे में इस मुकाबलें में भी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना ना के बराबर है.

कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जबकि ईशान किशन  15 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन क्रुणाल पांड्या उन्हें हलके में नहीं लेना चाहेंगे. क्योंकि वह पिच पर ठिकने बाद बड़ी पारी खेलने में माहिर है. ये दोनों खिलाड़ी के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

मध्य क्रम में यह खिलाड़ी निभा सकते बड़ी भूमिका

Suryakumar Yadav

मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के मीडिल ऑर्डर की बात करते तो इस टीम में कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जैसे खिलाड़ियों की भरमार है. जो विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव अपनी  फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं. जबकि मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.

उन्होंने पिछले में मुकाबले में नाबाद रहते हुए हैदराबाद के खिलाफ विनिंग पारी खेली थी जबकि टिम डेविड और नेहल वढेरा ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.दोनों खिलाड़ी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी क्रम

MI vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में अपना ट्रंप कार्ड उतारेंगे रोहित शर्मा, ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

अंत मे बात मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की करते हैं. इस टीम की सबसे कमजोर कमी इस समय गेंदबाजी मानी जा रही थी, लेकिन पिछले मुकाबलों में गेंदबाजों अपनी जान फूंक दी और मुंबई को एलिमिनेटर तक का रास्ता तय करा दिया. जबकि एक समय ऐसा लग रहा था कि MI प्लेऑफ में तक पहुंच पाने की स्थित में नजर नहीं आ रही थी.

आकाश मधवाल ने पिछले मुकाबले में डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे. जबकि जेसन बेहरेनडॉर्फ और क्रिस जॉर्डन पिछले मुकाबले में विकेट चटका पाने में असफल रहे थे. इनके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा पीयूष चावला संभालते हुए नजर आएंगे.

मुंबई की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

यह भी पढ़े: एक फिर छिड़ी दादा और कोहली के बीच की लड़ाई, सौरव गांगुली के इस ट्वीट से विराट को लग सकती है मिर्ची

Rohit Sharma Eliminator LSG vs MI 2023