मोहसिन खान: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी मोहसिन खान के ओवर में 11 रन नहीं बना सकें. मोहसिन अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से LSG को यह मुकाबला अतिंम ओवर में 5 रनों से जीता दिया. वहीं पोस्ट मैच के बाद मोहसिन खान ( Mohsin Khan) ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है, जिन्हे जानकर आप भी युवा गेंदबाद पर गर्व महसूस करेंगे.
''डॉक्टर ने कहा था कि तुम्हारा हाथ काटना पड़ेगा''
मुंबई के खिलाफ LSG को मिली जीत श्रेय मोहसिन खान को दिया जा सकता है . क्योंकि उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने 6 गेंदों में 11 रनों को डिफेंड करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. हालांकि मोहसिन खान ( Mohsin Khan) की चोट ने लखनऊ को इस सीजन के शुरू होने से पहले झटका दे दिया था. क्योंकि आईपीएल 2023 के शुरुआती 9 मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे.
मोहनिस बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और पिछले साल ही बाएं कंधे से जमे हुए खून को निकालने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी. पिछले सीजन उन्हें दूसरे हाफ में ही अपना दम दिखाने का मौका मिला था. वहीं उन्होंने मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद अपनी आप बीती बताते हुए कहा था कि ''जब मुझे कंधे की इंजरी हुई तो डॉक्टर ने कहा था कि अगर एक महीना लेट हो जाते तो तुम्हारा हाथ काटना पड़ जाता''
मोहसिन खान ने मैच के बाद खोले अपनी सफल गेंदबाजी के राज
किसी मैच में आखिरी ओवर कर करना गेंदबाज के लिए आसान नहीं है और तब आप टी20 जैसे गेम में खेल रहे हैं. मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनई के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ( Mohsin Khan) ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने अंतिम ओवर में कैमरून ग्रीन और टिम डेविड जैसे बल्लेबाजों को 6 गेंदों में 11 रन नहीं बनाने दिए. उन्होंने पोस्ट मैच में कहा.
''योजना उस पर अमल करने की थी जो मैंने अभ्यास में किया और मैंने अमल किया. यहां तक कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने भी उन्हें यही बताया. रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला. मैं अपने आप को शांत करने की कोशिश कर रहा था, स्कोरबोर्ड को नहीं देखा और 6 गेंदें अच्छी तरह फेंकी.''
''चूंकि विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने धीमी गेंद की कोशिश की, लेकिन मैंने उनमें से दो फेंकी और फिर यॉर्कर में बदली और यह रिवर्स भी हो रही थी. मेरे लिए मुश्किल समय था क्योंकि मैं चोटिल था, एक साल बाद खेल रहा था.''
यह भी पढ़े: IPL 2023: ऑरेंज कैप पर फाफ की बादशाहत बरकरार, तो पर्पल कैप की रेस में मुंबई के गेंदबाज ने किया बड़ा उलटफेर