मैच हाईलाइट्स: 24 चौके-10 छक्के, आकाश मढ़वाल बने रोहित शर्मा की ढाल, तो दीपक ने बुझाया लखनऊ का चिराग, मुंबई ने LSG को 81 रनों से रौंदा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs MI Match Highlights: आकाश मढ़वाल बने रोहित शर्मा की ढाल, मुंबई ने LSG को 81 रनों से रौंदा

LSG vs MI Match Highlights: 24 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मैच खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन का लक्ष्य तय किया। जिसके बाद एमआई के गेंदबाज इस टारगेट को डिफ़ेंड करने में सफल रहे। 101 रन बना लखनऊ ने 81 रन से मैच गंवाया। इसी के साथ विजेता टीम ने दूसरे क्वालिफ़ायर के लिए क्वालीफ़ाई किया।

Mumbai Indians: 182/8 (20)

Lucknow Super Giants: 101 (16.3)

मुंबई की हुई 81 रन से हार 

रोहित शर्मा हुए आउट

मुंबई इंडियंस को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। नवीन उल हक ने उन्हें आयुष बडोनी के हाथों आउट कराया। रोहित ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। 4 ओवर के बाद 38/1।

ईशान किशन लौटे पवेलियन

5वें ओवर में यश ठाकुर ने ईशान किशन को पवेलियन के लिए रवाना किया। निकोलस पूरन ने उनका कैच पकड़ा। ईशान 12 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। 5 ओवर के बाद 46/2।

मुंबई इंडियंस को लगे दोहरे झटके

11वें ओवर में नवीन उल हक ने मुंबई इंडियंस को दोहरे झटके दिए। उन्होंने पहले सूर्यकुमार यादव को आउट किया। इसके बाद कैमरून ग्रीन उनका शिकार बने। दोनों बल्लेबाजों ने 60 रनों की साझेदारी कर टीम की पारी को संभाला। सूर्या ने 33 रन और ग्रीन ने 41 रन बनाए। 11 ओवर के बाद 105/4।

आधी टीम लौटे पवेलियन

17वें ओवर में मुंबई इंडियंस की आधी टीम पवेलियन लौट गई। यश ठाकुर की गेंद पर टिम डेविड का कैच पकड़ दीपक हुड्डा ने एमआई को पांचवां झटका दिया। डेविड ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए। 17 ओवर के बाद 149/5।

नवीन उल हक के खाते में चौथी विकेट

18वें ओवर में तिलक वर्मा को आउट कर नवीन उल हक ने अपने खाते में चौथी विकेट दर्ज की। दीपक हुड्डा ने उनका कैच लपका। तिलक ने 22 गेंदों में 26 रन ठोके। 18 ओवर के बाद 162/6।

मुंबई इंडियंस ने खड़ा किया मजबूत स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। नवीन उल हक ने चार, यश ठाकुर ने तीन और मोहसिन खान ने एक विकेट हासिल की।

लखनऊ की खराब शुरुआत

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए। प्रेरक मांकड़ 3 रन और काइल मेयर्स 18 रन बनाकर आउट हुए। काइल को क्रिस जॉर्डन और प्रेरक को आकाश मधवाल ने पवेलियन वापिस भेजा। 6 ओवर के बाद 54/2।

क्रुणाल पांड्या हुए आउट

9वें ओवर में पीयूष चावला ने क्रुणाल पांड्या का विकेट लिया। उन्होंने 11 गेंदों में 8 रन बनाए। 9 ओवर के बाद 74/3।

आकाश मधवाल ने लिए बैक टू बैक दो विकेट

10वें ओवर में आकाश मधवाल ने आयुष बढोनी और निकोलस पूरन का विकेट लिया। आयुष ने एक रन बनाए, जबकि पूरन खाता खोलने में नाकाम रहे। 10वें ओवर के बाद 75/5।

मुंबई इंडियंस की हुई शानदार जीत

183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 16.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम ने 101 रन बनाए और 81 रन से मैच हारा। एमआई के लिए क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला ने एक-एक सफलता हासिल की। आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में पांच रन देते हुए पांच विकेट ली।

IPL 2023 LSG vs MI 2023