LSG vs MI: ईशान पर भारी पड़ी स्टोइनिस की फिफ्टी, मोहसिन ने मुंबई के मुंह से छीनी हारी बाजी, लखनऊ ने सांस रोकने वाले मैच में दर्ज की जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs MI: ईशान पर भारी पड़ी स्टोइनिस की फिफ्टी, मोहसिन ने मुंबई के मुंह से छीनी हारी बाजी, लखनऊ ने सांस रोकने वाले मैच में दर्ज की जीत

LSG vs  MI: आईपीएल 2023 का 63वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs  MI) के बीच खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके जवाब में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में 177 रन बनाए.  वहीं इ लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस  172 रन ही बना सकी और 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 लखनऊ अपने घर में मुंबई ने को दी मात

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी मोहसिन खान के ओवर में 11 रन नहीं बना सकें.

मुंबई इंडियंस (LSG vs  MI) की तरफ से 177 रनों का पीछा करने के लिए पारी शुरूआत करने रोहित शर्मा और ईशान किशन आए. दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर प्ले अपनी टीम को  बिना विकेट गंवाए अच्छी शुरूआत दिलाई.

दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर प्ले में तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए  50 बना डाले. ये दोनों खिलाड़ी नहीं रूके और दोनों के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा 10वें ओवर में रवि विश्नोई का शिकार हो गए. लेकिन हिटमैन 25 गेंदों में 37 रन बनाकर अपना काम कर दिया.

ईशान किशन के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

लखनऊ की धीमी पिच पर ईशान किशन ने सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का निकला.  वह 59 रन बनाकर आउट हो गए.

वह इस मैच में सर्वाधिक रनों का पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे, उनके अलावा किसी कोई भी बल्लेबाद बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा. इस मैच में सूर्या की चमक भी फीकी रही.  360 बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव गलत शॉट सिलेक्शन की वजह से 7 रन पर आउट हो गए. लेकिन अंत में टीम डेविड और कमरून ग्रीन ने बड़े शॉटस खेलने में सफल नहीं रहे.

क्रुणाल और स्टॉयनिस ने टीम को संभाला

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) की टीम पुरी तरह से लड़खड़ा गई थी. पारी की शुरूआत करने आए, दीपक हुड्डा और क्विंटन डी कॉक अपनी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए.

दीपक हुड्डा, क्विंटन डी कॉक और प्रेरक मांकड़ का बल्ला खामोश रहा दीपक ने 5 रन और क्विंटन ने 16 रन बनाए. जबकि प्रेरक बिना खाता खोले ही पवेलिया लौट गए. यह तीनों खिलाड़ी 35 रनों के स्कोर पर ही सिमेट गए.

इन तीनों बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद मोर्चा क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉयनिस ने संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने 59 गेंदों पर 82 रन की साझेदारी हुई. जिसमें 49 रन बना देने के बाद क्रुणाल चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होने पड़ा.ज जबकि मार्कस स्टॉयइनिस ने 89 रन की तूफानी पारी खेली.

विश्नोई ने MI की सलामी जोड़ी को भेजा पवेलयन

इस मुकाबले में ईशान किशन और रोहित शर्मा अच्छी शुरूआत दिलाई. रोहित शर्मा का विकेट लेने के लिए लखनऊ के गेंदबाजों को काफी मशक्त करनी पड़ी की. रवि विश्नोई ने रोहित के रूप में पहली विकेट ली. उसके बाद उन्होंने उनके जोड़ीदार किशन को पवेलियन भेजकर इस मैच में LSG की वापसी कराई.  उनके अलावा मोशिन खान और यश ठाकुर को भी एक-एक विकेट मिला.

यह भी पढ़े: VIDEO: केएल राहुल के बाद LSG को लगा तगड़ा झटका, कप्तान क्रुणाल पांड्या भी हुए बुरी तरह चोटिल, IPL से हो सकते हैं बाहर

Rohit Sharma Krunal Pandya ISHAN KISHAN Marcus Stoinis LSG vs MI IPL 2023 LSG vs MI 2023