क्रुणाल पांड्या: लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और क्रीज पर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी मोहसिन खान के ओवर में 11 रन नहीं बना सकें. जिसकी वजह से LSG ने यह मुकाबला अतिंम ओवर में 5 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच मिली रोमांचक जीत के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रया दी.
जीत के बाद क्रुणाल पांड्या दिया बड़ा बयान
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को किस्मत का साथ मिला हैं क्योंकि अंत तक इस मैच में मुंबई का दबदबा देखने को मिला. रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच हुई 90 रनों की पार्टनशिप ने लखनऊ को मैच के बाहर कर दिया था. लेकिन इस टीम के गेंदबाजों ने अंतिम ओवर तक उम्मीद नहीं छोड़ी और मैच का रूख बदल दिया. जिसका फल उन्हें जीत के रूप में मिला. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने पोस्ट मैच में कहा,
''मुझे ऐंठन हो रही थी, मेरी मांसपेशी में खिंचाव हुआ था. मैं हमेशा टीम का खिलाड़ी रहा हूं, मैं इस परिणाम से बहुत खुश हूं. मोहसिन का दिल बड़ा है. उन्होंने सर्जरी करवाई और ऐसी चीज के बाद आईपीएल खेल रहे हैं. हमारे लिए यह आसान नहीं रहा है, यहां अंत में अच्छा प्रदर्शन करके वास्तव में खुशी हो रही है. इस मैदान पर इस आखिरी मैच में जीत दिलाकर अच्छा लगा.''
इजरी के चलते क्रुणाल पांड्या मैदान से हुए अंदर बाहर
इस मैच के दौरान LSG को बड़ा झटका लगा. बैटिंग के दौरान कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) इंर्जड हो गए. जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही अपनी पारी को छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा. वह बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे थे तभी उनकी मासपेशी में खींचाव आ गया. हालांकि वह मैदान पर दोबरा कप्तानी करने लिए आ गए. लेकिन उन्हें दर्द के चलते कई बार मैच से अंदर-बाहर होना पड़ा.