पहले छोड़ी कैच, फिर मिनटभर में डेविड ने सुधारी गलती, दीपक हुड्डा ने जानबूझकर फेंका अपना विकेट, वायरल हुआ VIDEO

Published - 16 May 2023, 02:59 PM

दीपक हुड्डा

16 मई को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। मंगलवार के मैच में, एलएसजी के लिए ओपनिंग करने के लिए काइल मेयर्स के स्थान पर दीपक हुड्डा आए। लेकिन वह इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खुद को साबित करने में नाकाम रहे और छोटी पारी खेल पवेलियन के लिए रवाना हुए।इस बीच वह टिम डेविड द्वारा दिए गए जीवनदान का लाभ उठाने में भी असफल रहे।

दीपक हुड्डा को मिला जीवनदान

deepak hooda

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दूसरे ओवर में मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी करने के लिए क्रिस जॉर्डन आए। पहली गेंद उन्होंने दीपक हुड्डा को डाली। जिसपर उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार भेजने के लिए एक्स्ट्रा की दिशा में एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन ऐसे नहीं हो सका और टिम डेविड प्वाइंट से उल्टा भागकर बॉल को पकड़ने के लिए दौड़े। हालांकि, उनका प्रयास असफल रहा और गेंद उनके हाथ में नहीं जा सकी। लिहाजा, दीपक को जीवनदान मिला और इस दौरान बल्लेबाजों ने टीम के लिए दो रन बटोर लिए।

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1658481092796760066?s=20

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

टिम डेविड ने सुधारी अपनी गलती

दीपक हुड्डा

दूसरे ओवर में की गई अपनी गलती को टिम डेविड ने अगले ही ओवर में सुधार लिया। पहली ही गेंद पर उन्होंने दीपक हुड्डा का शानदार कैच पकड़ा। हुआ कुछ यूं कि इस ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ आए। उनके द्वारा डाली गई धीमी गति की गुड लेंथ की गेंद पर हुड्डा ने एक बार फिर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन जेसन की गति से वह चकमा कहा गए और बॉल स्टिकर से लगकर मिड ऑफ फील्डर टिम डेविड के हाथों में चली गई। इस बार फील्डर ने कैच पकड़ने में कोई भी गलती नहीं की और बल्लेबाज को पवेलियन के लिए रवाना किया। दीपक ने 7 गेंदों पर महज 5 रन बनाए।

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1658480893642829827?s=20

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

Tagged:

IPL 2023 Tim David दीपक हुड्डा LSG vs MI LSG vs MI 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर