रोहित की सेना के आगे लखनऊ का सरेंडर, LSG को ले डूबी गंभीर की एक बेवकूफी, क्वालीफायर-2 में मुंबई की धमाकेदार एंट्री

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित की सेना के आगे लखनऊ का सरेंडर, LSG को ले डूबी गंभीर की एक बेवकूफी, क्वालीफायर-2 में मुंबई की धमाकेदार एंट्री

LSG vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य पीछा करते हुए लखनऊ जद्दोजहद करती हुई नजर आई. लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते लखनऊ को अंत में 81 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच मिली हार के बाद LSG का सफर यहीं समाप्त हो गया है. जबकि मुंबई क्वालिफायर-2 में गुजरात के साथ खेलेगी.

LSG vs MI: मुंबई ने लखनऊ को दी करारी शिकस्त

चेपॉक 182 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पूरी तरह से बिखर गई. पारी की शुरूआत करने आए काइल मेयर्स और प्रेरक मांकड़ अपनी टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए. मेयर्स (18) और प्रेरक (3) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजी भी इस अहम मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए कप्तान क्रुणाल पांड्या 2 रन बनाकर आउट गए जबकि मार्कस स्टोइनिस अच्छी लय में नजर आ रहे थे. लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण 40 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनके आउट हो जाने के बाद टीम जीत की उम्मीद छोड़ दी थी.

क्योंकि 10 से 13 ओवरों के दौरान विकेटों क ऐसा पतन लगा कि विकेट पर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक टीक नहीं पाया. आयुष बदोनी 1 और निकोलस पूरन बिना खाता खोले आउट हो गए, इनके अलावा कृष्णप्पा गौतम 2 रन और विश्नोई 3 रन पर आउट हो गए.

क्रुणाल पाड्या की इस गलती कि वजह से टीम को मिली हार

IPL 2023: LSG's Krunal Pandya registers unwanted record in match against CSK

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या के द्वारा इस मुकाबले में साधारण कप्तानी गेंदबाजी देखने को मिली. पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाजों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया. जिसकी वजह से अंत में मुंबई ने कम से कम 20 रन अतिरिक्त बनाए.

उसके बाद उन्होंने प्लेइंग-11 में क्विंटन डी कॉक को शामिल नहीं करके बहुत बड़ी गलती कर दिया, उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया 15 रन बनाकर आउट हो गए और उनकी वजह से तीन बल्लेबाजों को रन आउट हो गए. जिसकी वजह से लखनऊ को जीते हुए मैच को गंवाना पड़ गया.

 नवीन उल हक की गेंदबाजी लखनऊ को नहीं दिला सकी जीत

IPL 2023: LSG's Naveen-ul-Haq first reaction after row with Virat Kohli | Mint

लखनऊ ने मुंबई को लीग मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया था. लेकिन इस मैच में लखनऊ की टीम ने मुंबई को कड़ी टक्कर दी. LSG के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों को आसानी रन नहीं बनाने दिए. इसी वजह से MI निर्धारित 20ओवरो में 180 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने4 ओवरों में 38 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने एक ओवर में सूर्या और कैमरून को आउट कर पूरे मैच का रूख बदल दिया. लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

यह भी पढ़े: VIDEO: कप्तानी के घमंड में क्रुणाल पांड्या ने दिखाई दादागिरी, LIVE मैच में जूनियर खिलाड़ी को इस वजह से दी गंदी गालियां

LSG vs MI LSG vs MI 2023