LSG vs KKR: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 53वें मैच में लखनऊ सुपर जाइनट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होने जा रही है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत से पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस के लिए मैदान में आए थे।
जहां टॉस का सिक्का इस बार उछलकर श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा है, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लिहाजा अब से कुछ देर बाद लखनऊ के सलामी बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने आएंगे, मैच की पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी KKR
Match 53. Kolkata Knight Riders won the toss and elected to field. https://t.co/xxTbopBpgM #LSGvKKR #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2022
लखनऊ सुपर जाइनट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो सुपर जाइनट्स 10 में से 7 मैच जीतकर टॉप-2 पर बनी हुई है। वहीं कोलकाता 10 में से सिर्फ 4 मैच जीतने में कामयाब हुई है और अंक तालिका में 8वें पायदान पर मौजूद है।
LSG vs KKR हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जाइनट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच शनिवार को होने वाले दूसरे डबल हैडर मुकाबले में भिंड़त हो रही है। इस सीजन में ये पहली बार होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे का आमना-सामना करेंगी, इससे पहले एक भी बार लखनऊ और कोलकाता नहीं भिड़ी हैं। लेकिन, इस पहली बार इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली एलएसजी जिस लय में चल रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि केएल की टीम से अय्यर को सावधान रहना होगा और बेहतरीन रणनीति के साथ उतरना होगा। ये मैच केकेआर के लिए करो या मरो वाला साबित होगा.
LSG vs KKR मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) - अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), इंद्रजीत बाबा (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, हर्षित राणा और टिम साउथी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई।