LSG vs KKR Highlights: 29 चौके- 20 छक्के, KKR के हाहाकार के आगे बेबस लखनऊ, सुनील नरेन ने गेंद-बल्ले से मचाया कोहराम, 98 रन से थमाई हार
LSG vs KKR Highlights: 29 चौके- 20 छक्के, KKR के हाहाकार के आगे बेबस लखनऊ, सुनील नरेन ने गेंद-बल्ले से मचाया कोहराम, 98 रन से थमाई हार

LSG vs KKR Highlights: रविवार 5 मई को डबल हैडर में दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर के बल्लेबाज़ों ने एलएसजी के गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा दिया. केकेआर की ओर से इस मैच में सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 39 गेंद में 82 रनों की पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत केकेआऱ 6 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी 98 रनों से पीछे रह गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

LSG vs KKR Highlights: केकेआर- 235/6

1 से 6 ओवर||केकेआर- 70/1

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर को फ्लिप साल्ट और सुनील नारायण ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनो ने पहले पावर प्ले में खूब रन बनाए.
  • हालांकि 4.2 ओवर में केकेआर को पहला झटका लगा. फ्लिप साल्ट 4.2 ओवर में नवीन उल हक का शिकार बने. उन्होंने 14 गेंद में 32 रनों की पारी खेली.

LSG vs KKR Highlights: 7 से 15 ओवर| केकेआर-|171/3

  • 11.3 ओवर में सुनील नारायण को जीवनदान मिला. मोहसिन खान ने उनका कैच छोड़ दिया.
  • हालांकि 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर नारायण आउट हो गए. उन्हें बिश्नोई ने ही 81 रनों पर पवेलियन की राह दिखा दी.
  • 14.2 ओवर में एलएसजी को बड़ी सफलता मिली. नवीन उल हक ने रसल को 12 रनों पर पवेलियन लौटा दिया.

15 से 20 ओवर||235/6

  • अंगकृष रंघुवंशी इस मैच में भी खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 26 गेंद में 32 रन बनाए और युधवीर सिंह का शिकार बने.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने अपना विकेट गंवाया. रिंकू ने 11 गेंद में 16 रनों की पारी खेली. उन्हें नवीन उल हक ने चलता कर दिया.
  • यश ठाकुर ने केकेआर के कप्तान का विकेट झटक लिया. श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद में 23 रनों की पारी खेली.

LSG vs KKR Highlights: एलएसजी- 137/10

LSG vs KKR Highlights: 1 से 6 ओवर|| एलएसजी- 55/1

  • दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अर्शिन कुलकर्णी के रूप में लखनऊ को पहला झटका दिया. कुलकर्णी ने 7 गेंद में 9 रन बनाए.
  • इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और कप्तान केएल राहुल ने मिलकर एलएसजी की पारी को संभाला. 6 ओवर के बाद राहुल 17 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि स्टोयनिस ने 12 गेंद में 24 रन बनाए.

7 से 15 ओवर|| एलएसजी- 130/8

  • हर्षित राणा ने कप्तान केएल राहुल को आउट कर लखनऊ की कमर तोड़ दी. राहुल 7.3 ओवर में आउट हो गए. राहुल ने 21 गेंद में 25 रनों की पारी खेली.
  • वरुण चक्रवर्ती ने 8.2 ओवर दीपक हुड्डा ने 3 गेंद में 5 रनों की पारी खेली.
  • 9.1 ओवर में रसल ने मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन की राह दिखा दी. अच्छी इंटेट मे बल्लेबाज़ी कर रहे स्टोयनिस 21 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए.
  • आयुष बदोनी को 11.1 ओवर में जीवनदान मिली. सुनील नारायण ने उनका कैच छोड़ा था.
  • रसल ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए निकोल्स पूरन को भी चलता कर दिया. पूरन ने 8 गेंद में 10 रन बनाए.
  • जीवनदान मिलने के बाद आयुष बदोनी खासा कमाल नहीं कर सके. बदोनी ने 12 गेंद में 15 रनों की पारी खेली. उन्हें नाराय़ण ने अपना शिकार बना लिया.
  • 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चक्रवर्ती ने एशटन टर्नर को आउट कर लखनऊ को 7वां झटका दिया. टर्नर ने 9 गेंद में 16 रन बनाए.
  • श्रेयस अय्यर ने 14.3 ओवर में क्रुणाल पंड्या का कैच छोड़ दिया.हालांकि अगली ही गेंद पर पंड्या 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए.

15 से 16.1 ओवर || केकेआर- 137/10

  • 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर चक्रवर्ती ने अपना तीसरा निशाना युधवीर सिंह के रूप में लिया. युधवीर ने 7 गेंद में 7 रन बनाए.
  • 16.1 ओवर में हर्षित राणा ने रवि बिश्नोई को आउट कर मैच को 98 रनों से एलएसजी के नाम करा दिया.

ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान