LSG vs GT मुकाबला चढ़ जाएगा बारिश की भेंट? अचानक मौसम पर फंसा पेंच, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs GT मुकाबला चढ़ जाएगा बारिश की भेंट? अचानक मौसम पर फंसा पेंच, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

LSG vs GT Pitch and Weather Report: रविवार को आईपीएल 2024 का चौथा डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। जहां दोपहर में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत होगी, जबकि शाम में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) से होगा। लखनऊ के घरेलू मैदान पर शुभमन गिल एंड कंपनी के सामने एलएसजी की चुनौती होगी। लेकिन इससे पहले मैच जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान मौसम और पिच का मिजाज क्या होगा?

LSG vs GT: क्या कहती है पिच? 

  • लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर लो स्कोरिंग के लिए जानी जाती है। लेकिन आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला इस मैदान पर खेला गया था, जिसमें रनों की खूब बौछार हुई थी।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने पहली पारी में 199 रन बनाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में पंजाब किंग्स 178 रन ही बना सकी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पहली पारी में रनों की बरसात हो सकती है।
  • जबकि दूसरी पारी में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकते हैं, ताकि वह टारगेट को आसानी से डिफ़ेंड कर सके।

LSG vs GT: मौसम बन सकता है परेशानी?

  • लखनऊ (LSG vs GT) में खेले जाने वाले इस मैच के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ सकता है। आईपीएल 2024 के मुकाबलों में टीमें गर्मी से भी लड़ती नजर आईं है।
  • Accuweather.com की मौसम रिपोर्ट के अनुसार रविवार को शाम में आसामन बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि, पूरे दिन धूप खिली रहेगी। दिन में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और रात में 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
  • आसमान में बादल नहीं होने की वजह से बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। इसलिए फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके अलावा नमी 18 प्रतिशत होगी, जबकि हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

टॉस निभाएगा अहम भूमिका

  • LSG vs GT मैच में टॉस अहम भूमिका निभाने वाला है। दरअसल, इस स्टेडियम ने कुल नौ मुकाबलों की मजेबनी की है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने पांच मैच जीते, जबकि चेज़ करते हुए टीम चार मैच ही जीत पाई है।
  • इसके अलावा यहां पहली पारी के दौरान औसत स्कोर 151 रहता है। वहीं, दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 126 रन है। टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। 

LSG vs GT: दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-XI

  • लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित 11: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम. सिद्धार्थ।
  • गुजरात टाइटंस संभावित 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul shubman gill LSG vs GT IPL 2024