लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने कातिलाना गेंदबाज़ी कर महफ़िल लूट ली। शनिवार को इकाना सोर्ट्स सिटी स्टेडियम पर हुए मैच में उन्होंने लखनऊ की पारी के अंत में मैच की बाजी पलट दी। जिसके चलते एलएसजी को जीता हुआ मुकाबला अपने हाथों से गंवाना पड़ा। वहीं, गुजरात को जीत दिलाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या काफ़ी इमोशनल हुए और मोहित को गले लगाते हुए नजर आए। वहीं, अब उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहित शर्मा को गले लगाकर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या
मोहित शर्मा की धमाकेदार गेंदबाज़ी के बूते गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कसी हुई गेंदबाज़ी कर टीम को सात रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गुजरात ने लखनऊ के सामने 136 रन का टारगेट रखा। जवाब में टारगेट हासिल करने आई लखनऊ की शुरुआत देख ये मुकाबला एकतरफा नजर आया।
मुश्किल पिच पर काइल मेयर्स और केएल राहुल ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन 20वें ओवर में मोहित ने कहानी ही बदल दी और जीटी की झोली में जीत डाल दी। वहीं, ये मुकाबला जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश हुए और इमोशनल होकर मोहित को गले लगाते दिखे। उनके अलावा पूरी टाइटंस की टीम शर्मा की वाहवाही और उन्हें बधाई देती नजर आई।
A monumental turnaround 🤯🤯@gujarat_titans clinch a narrow 7-run victory to get back to winning ways 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/1H6bd2yVdT
आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने पलटी बाजी
गौरतलब यह है कि लखनऊ को 20वें ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी। ऐसे में हार्दिक पांड्या ने गेंद मोहित शर्मा के हाथों में थमाई और उन्होंने महज छह गेंदों में ही मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने कप्तान केएल राहुल की कप्तानी पारी का अंत किया जो 68 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने मार्कस स्टोइनिस चलता किया।
तीसरी गेंद पर आयुष बडोनी और चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा का विकेट निकाला। ये दोनों बल्लेबाज़ रन आउट हुए। जबकि इसमें उन्होंने महज चार रन ही खर्च किए। मोहित की इस गेंदबाज़ी के चलते एलएसजी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन बनाने में कामयाब हुई। नतिजन, जीटी ने 7 रन से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच