"आज तो मैं लोगों का भगवान बन गया...", अंतिम ओवर में 4 विकेट लेकर मोहित शर्मा ने लूटी महफिल, फैंस ने मीम्स के जरिए की तारीफ

Published - 22 Apr 2023, 02:29 PM

"आज तो मैं लोगों का भगवान बन गया...", अंतिम ओवर में 4 विकेट लेकर मोहित शर्मा ने लूटी महफिल, फैंस ने...

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में उन्होंने बैक टू बैक विकेट झटक एक यादगार स्पेल डाला। साथ ही उन्होंने एलएसजी के जबड़े से जीत छीन गुजरात की झोली में डाली। शनिवार को हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने ओट्स जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 136 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में केएल राहुल की टीम ने 128 रन बनाए और सात रन से हार झेली। GT की इस जीत में अहम योगदान मोहित का रहा। लिहाजा, सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड होते नजर आए।

मोहित शर्मा की गेंदबाज़ी बनी लखनऊ के लिए काल

मोहित शर्मा

लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 30वां मुकाबला खेला गया। जिसमें गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 136 रनों का छोटा-सा टारगेट सेट किया। जवाब में लखनऊ की टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी। एलएसजी की इस हार का अहम कारण मोहित शर्मा बने। जिन्होंने 20वें ओवर में केएल राहुल एंड कंपनी से जीत छीन जीटी की झोली में डाल दी। उन्होंने आखिरी ओवर की चार गेंदों पर लगातार विकेट निकाले और टीम को जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन से दर्शक काफ़ी खुश हुए और उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ़ करते दिखे।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

मोहित शर्मा की गेंदबाज़ी के दर्शक हुए मुरीद

https://twitter.com/Vibs_5/status/1649777449176276994?s=20

https://twitter.com/_Ajeeboo_/status/1649771187424337921?s=20

https://twitter.com/gentleman07_/status/1649769946346569731?s=20

https://twitter.com/CricXP/status/1649771428668141569?s=20

https://twitter.com/mantashaaziz13/status/1646531956912586754?s=20

Tagged:

IPL 2023 LSG vs GT मोहित शर्मा LSG vs GT 2023 Mohit Sharma Gujarat Titans
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर