7 अप्रैल को भिड़ने वाले हैं लखनऊ-गुजरात, कौन किसको देगा मात, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs GT: 7 अप्रैल को भिड़ने वाले हैं लखनऊ-गुजरात, कौन किसको देगा मात, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) आमने-सामने होंगे। रविवार को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम की स्थिति अब तक काफी मजबूत नजर आ रही है। वहीं, गुजरात टाइटंस को अपने पिछले मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लिहाजा, LSG vs GT मैच को जीतकर शुभमन गिल की टीम वापसी करना चाहेगी। दूसरी ओर,एलएसजी की नजरें अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर होंगी।

LSG vs GT: इन खिलाड़ियों से होगी गुजरात को उम्मीदें 

  • गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) ने आईपीएल 2024 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफी शानदार जीत दर्ज करके की थी। उस मुकाबले में टीम काफी मजबूत नजर आई। हालांकि, इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से बड़ी शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर टीम ने वापसी की। लेकिन पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में उसको तीन विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा।
  • ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुभमन गिल को चाहेंगे कि खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सके। टीम की उम्मीदें कप्तान शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों से जुड़ी होगी।

दो अंक के लिए लड़ेगी लखनऊ की टीम

  • आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं। उनकी कप्तानी में टीम तीन में से दो मुकाबले जीत सकी है, जबकि एक में उसने हार का मुंह देखा। इसके चलते उसके खाते में दो अंक मौजूद है।
  • इसलिए अब लखनऊ गुजरात के खिलाफ जीत हासिल कर दो अंक का इजाफा करने की कोशिश में होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अद्भुत टीम वर्क दिखाया है।
  • निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मयंक यादव, नवीन-उल-हक और क्रुणाल पांड्या आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियों बटोरी है।

इन खिलाड़ियों की भिड़ंत बटोर सकती है सुर्खियां

मयंक यादव बनाम शुभमन गिल 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से उन्होंने कई बड़े विकेट झटकी है। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधर विराट कोहली का विकेट लेने में भी सफल रहे हैं।
  • लिहाजा, गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज़ शुभमन गिल के लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

राशिद खान बनाम निकोलस पूरन 

  • गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान और लखनऊ सुपर जायंट्स के निचले क्रम के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल के मंच पर खूब धमाल मचाया है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम (LSG vs GT) के लिए संकटमोचक बनकर उबरे हैं।
  • राशिद खान और निकोलस पूरन अपनी-अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ी है। ऐसे में इस टैग को बचाने के लिए दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

केएल राहुल बनाम नूर अहमद 

  • तीसरी जंग लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और गुजरात टाइटंस के नूर अहमद के बीच हो सकती है। आईपीएल 2023 में इस गेंदबाज का प्रदर्शन का कमाल का रहा है। इसलिए इस सीजन भी टीम उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

LSG vs GT: पिच-वेदर रिपोर्ट

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच एकाना क्रिकेट स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अगर बात की जाए इस मैदान की पिच की तो यहां काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इस पिच में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है।
  • लेकिन गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले की मेजबानी इस स्टेडियम ने ही की थी, जिसमें बल्लेबाजों ने खूब रन बटोरें थे। लिहाजा, अब एक बार फिर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
  • LSG vs GT मैच के दौरान मौसम गर्म रहने वाला है। Acuuweather.com की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है।

LSG vs GT: दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित 11: केएल राहुल (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, एम. सिद्धार्थ। 

गुजरात टाइटंस संभावित 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul shubman gill LSG vs GT IPL 2024