रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2024 के चौथे डबल हेडर मैच में शाम को लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें एलएसजी के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। अब से कुछ ही देर में मैच (LSG vs GT) की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन उससे पहले केएल राहुल ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया।
LSG vs GT: लखनऊ ने चुनी बल्लेबाजी
- 7 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 21वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) को चुनौती देने वाली है। मौजूदा सीजन में पहली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।
- हालांकि, इतिहास में जब भी लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हुई है तो रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। ऐसे में उम्मीद है कि रविवार को खेला जाने वाला यह मुकाबला भी दिलचस्प होगा।
- लेकिन इससे पहले केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के पलड़े में गिरा। इसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
लखनऊ पर हावी हुई है गुजरात टाइटंस
- लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) ने साल 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच कुल चार मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात का दबदबा रहा।
- लेकिन आईपीएल 2024 की बात जाए तो इस सीजन केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स काफी खतरनाक नजर आ रही है, जिसके चलते वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
- दूसरी ओर, शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। वह टीम को चार में दो ही मुकाबलों में जीत दिला सके। इसी के GT सातवें पायदान पर मौजूद है;।
LSG vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
इस मुकाबले में केएल राहुल की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन शुभमन गिल ने ऋद्धिमान साहा और अजमतुल्लाह ओमरजाई को बाहर कर दिया गया है।
- लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग-XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव
- गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI: शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां