LSG vs GT Match Highlights: 22 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां लीग मैच खेला गया। लखनऊ का इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम इस मुकाबले का गवाह बना। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये भिड़ंत देखने को मिली। टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 136 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन बना सकी। परिणामस्वरूप, गुजरात ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद टीम अंक तालिका में चौथे पर पहुंच गई, जबकि लखनऊ दूसरे पायदान पर काबिज है।
दूसरे ही ओवर में गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने शुभमन गिल का विकेट निकाला। बिना खाता खोले ही वह रवि बिश्नोई के हाथों आउट हो गए। 2 ओवर के बाद स्कोर 5/1।
हार्दिक-ऋद्धिमान की जोड़ी ने संभाली गुजरात की पारी
दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी कर हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा ने गुजरात टाइटंस की पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 72 तक पहुंचाने में मदद की। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने उन्हें पवेलियन के लिए रवाना किया। साहा 47 रन की पारी खेल आउट हुए। उन्हें दीपक हुड्डा ने कैच आउट किया। 11 ओवर के बाद स्कोर 75/2।
अभिनव मोहरे हुए आउट
11.4 ओवर में अभिनव मोहरे को अमित मिश्रा ने नवीन उल हक के हाथों कैच कराया। मनोहर पांच गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए। 12 ओवर के बाद स्कोर 78/3।
विजय शंकर बल्ला रहा खामोश
3D प्लेयर कहे जाने वाले विजय शंकर का बल्ला भी लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ों के सामने खामोश रहा। उन्हें नवीन उल हक ने क्लीन बोल्ड किया। 14.6 ओवर में 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर उन्होंने अपना विकेट खोया। 15 ओवर के बाद स्कोर 92/4।
हार्दिक पांड्या लौटे पवेलियन
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट खोया। उन्होंने 50 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 66 रन बनाए। स्टोइनिस की गेंद पर उन्हें कप्तान राहुल ने आउट किया।
गुजरात टाइटंस ने खड़ा किया 135 रन का स्कोर
हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा की उपयोगी पारी के बूते गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर को स्टोइनिस की गेंद पर दीपक हुड्डा ने कैच आउट किया।
गुजरात टाइटंस के हाथ लगी पहली सफलता
सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को पहली सफलता मिली। राशिद ख़ान ने काइल मेयर्स को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन के लिए रवाना किया। मेयर्स ने 24 रन की पारी खेली। 7 ओवर के बाद स्कोर 55/1।
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। 38 गेंदों पर पचास रन पूरे करते हुए उन्होंने आठ चौके लगाए और टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। 13 ओवर के बाद स्कोर 98/1।
क्रुणाल पांड्या की पारी का हुआ अंत
14वें ओवर की तीसरी गेंद पर नूर अहमद ने क्रुणाल पांड्या को आउट किया। उन्हें ऋद्धिमान साहा ने स्टम्प कर पवेलियन के लिए रवाना किया। क्रुणाल के बल्ले से 23 रन की पारी निकली। साथ ही उनकी दूसरी विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 51 रन की पार्टनरशिप हुई। 15 ओवर के बाद स्कोर 106/2।
मोहित शर्मा ने गुजरात को दिलाई शानदार जीत
20वें ओवर में अद्भुत गेंदबाज़ी कर मोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से जीत छिनकर गुजरात टाइटंस की झोली में डाल दी। उन्होंने बैक टू बैक चार विकेट झटक एक यादगार स्पेल फेंका। लिहाजा, एलएसजी ने 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। परिणामस्वरूप, GT ने सात रन से जीर हासिल की।