गुजरात को भारी पड़ने वाली है लखनऊ के साथ रात, इस प्लेइंग-XI से केएल राहुल हर हाल में देंगे मात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
गुजरात को भारी पड़ने वाली है लखनऊ के साथ रात, इस प्लेइंग-XI से केएल राहुल हर हाल में देंगे मात

LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21 वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइंटस के बीच लखनऊ के  इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. सीजन में अपना पहला मैच हारने के बाद मयंक यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है.

वहीं गुजरात अपने 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 7 वें स्थान पर चली गई है. गुजरात को अपने आखिरी मैच में अपने होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इवेंट में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए गुजरात को लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी जो बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है. आईए देखते हैं लखनऊ गुजरात के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

LSG vs GT: लखनऊ के संभावित टॉप ऑर्डर पर नजर

  • गुजरात के खिलाफ मैच में लखनऊ के लिए केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
  • केएल राहुल ने सीजन के पहले मैच में एक अर्धशतक लगाया था लेकिन बाद के 2 मैचों में उनका बल्ला शांत रहा था. वहीं क्विंटन डीकॉक ने पीछले 2 मैचों में अर्धशतक लगाए हैं.
  • आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 81 रन की पारी खेली थी. लखनऊ मैनेजमेंट इन दोनों से गुजरात के खिलाफ अच्छी पारी की उम्मीद करेगा. लगातार फ्लॉप हो रहे देवदत्त पड्डिकल को एक और मौका दिया जा सकता है.
  • वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं जबकि चौथे नंबर पर मार्कस स्टॉयनिस को भेजा जा सकता है.

LSG vs GT: लखनऊ के संभावित मीडिल ऑर्डर पर नजर

  • गुजरात के खिलाफ मैच में लखनऊ की तरफ से 5 वें, छठे और 7 वें नंबर पर निकोलस पूरन, आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या आ सकता है.
  • पूरन पिछले मैचों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की झलक दिखा चुके हैं जबकि क्रुणाल पांड्या भी गेंद और बल्ले से अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं.
  • आयुष बडोनी की तरफ से कोई उपयोगी पारी नहीं आई है. मैनेजमेंट अगर उन्हें मौका मिलता है तो उनसे वैसी ही कैमियो की उम्मीद करेगी जैसी रिंकू सिंह  ( 8 गेंद 26 रन) ने दिल्ली के खिलाफ और आशुतोष शर्मा (17 गेंद 31 रन) ने गुजरात के खिलाफ खेली थी.

ये भी पढ़ें- MI vs DC: जीत को तरस रहे हार्दिक और पंत, 7 अप्रैल को किसके इंतजार का होगा अंत, जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

LSG vs GT: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • जीटी के खिलाफ एलएसजी नवीन उल हक, मयंक यादव और यश ठाकुर के रुप में तीन तेज गेंदबाजों और रवि विश्नोई के रुप में एक स्पिनर को मौका दे सकती है.
  • लगातार 2 मैच में लखनऊ के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे घातक तेज गेंदबाज मयंक यादव पर एक बार फिर फैंस और विशेषज्ञों की नजरे रहेंगी.

LSG vs GT: संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, देवदत्त पड्डिकल, मार्क्स स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मयंक यादव, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें- IPL 2024 खत्म होते ही इस नई फ्रेंचाइजी के खेमे में शामिल होना चाहते हैं रोहित शर्मा, खुद खुलासा कर MI को दिया झटका!

kl rahul shubman gill GT LSG LSG vs GT IPL 2024