"मुझे नहीं पता ये क्या हुआ...", लखनऊ की शर्मनाक हार से केएल राहुल ने झाड़ा पल्ला, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा

Published - 22 Apr 2023, 03:39 PM

"मुझे नहीं पता ये क्या हुआ...", लखनऊ की शर्मनाक हार से केएल राहुल ने झाड़ा पल्ला, इन खिलाड़ियों पर फ...

केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के इाकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने केएल राहुल की एलएसजी को 7 रनों से मात दी। इस हार में सबसे बड़ा योगदान केएल राहुल ने दिया। वह शुरू से अंत तक बल्लेबाजी करते रहे। लेकिन, जब बारी टीम को मैच जीताने की आई तो वह 20वें ओवर में एक आसान सा कैच थमा कर आउट हो गए। इसी मैच के बाद राहुल ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि उन्हें इस हार से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आईए जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने इस लेख के जरिए।

केएल राहुल ने दिया अजीबो- गरीब बयान

LSG vs GT Match Highlights

गुजरात की टीम ने लखनऊ को कांटे के मुकाबले में 7 रनों से हराया। मैच की शुरूआत जिस प्रकार से हुई थी। उसे देख कर कहा नहीं जा सकता था कि परिमाण हार्दिक पांड्या के पक्ष में जाएगा। लेकिन, अतिंम ओवर्स में एलएसजी के बल्लेबाजो ने एक के बाद एक विकेट गवा दिए और मैच लखनऊ की पकड़ से निकलता चला गया। इसी बीच केएल राहुल ने प्रेसेंटेसन के दौरान कहा कि,

"मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हुआ है। मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज दो अंक गंवाए, यह क्रिकेट है। मुझे लगा कि हम गेंद से शानदार थे, 135 का मतलब 10 रन अंडर पार था। गेंदबाजी असाधारण थी, हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की। लेकिन ऐसी चीजें होती हैं, हमें इसे स्वीकार करना होगा। लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। 7 मैचों में 8 अंक, हम आज परिणाम के गलत पक्ष में थे। हम खेल में काफी आगे थे और मैं वास्तव में गहरी बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहा था।"

खुद को माना केएल राहुल ने हार का दोषी

केएल ने एक सुलझी हुई पारी तो जरूर खेली। लेकिन, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पारी के 20वें ओवर में राहुल को 12 रनों की दरकार थी। मोहित शर्मा की पहली गेंद पर विकेट चटकाने के बाद वह अगली गेंद पर कैच आउट हो गए और मैच एलएसजी की पकड़ से निकलता चला गया। इसी पर राहुल ने खुद को मैच का दोषी मानते हुए कहा कि,

"मैं अभी भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था। गेंदबाजों का सामना करना चाहता था। लेकिन उन्होंने 2-3 ओवर की अवधि में नूर और जयंत ने अच्छी गेंदबाजी की। हम शायद हाथ में विकेट लेकर कुछ और मौके लेने चाहिए थे। उन्होंने शालीनता से गेंदबाजी की। लेकिन मुझे लगता है कि हम कुछ बाउंड्री के मौके से चूक गए। आखिरी 3-4 ओवरों में दबाव हम पर आ गया। हमने तब तक अच्छा खेला। हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।"

केएल राहुल ने इस मैच में 62 गेंदो का सामना करते हुए 68 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 8 चौके शामिल रहे है. हालांकि, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का सबब बना रहा है। उन्होंने 111.48 के खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Tagged:

kl rahul IPL 2023 hardik pandya हार्दिक पांड्या LSG vs GT केएल राहुल KL Rahul Latest Statement