मैच हाईलाइट्स: ठाकुर के पंजे में फंसकर GT ने तोड़ा दम, 164 रन बनाने के लिए 10 बल्लेबाज भी पड़ गए कम, 33 रन से जीता LSG

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs GT Highlights: ठाकुर के पंजे में फंसकर GT ने तोड़ा दम, 164 रन बनाने के लिए 10 बल्लेबाज भी पड़ गए कम, 33 रन से जीता LSG

LSG vs GT Highlights: अपने पहले 2 सीजन में 2 फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में बेरंग नजर आ रही है। आज यानि 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ उन्हें सीजन की बैक टू बैक दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। शायद ये हार उनको अबतक सबसे ज्यादा चुभने वाली है।

मेजबान कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने 163 रन ही बनाए, लेकिन ये गुजरात के बल्लेबाजों के लिए काफी था। शानदार पॉवरप्ले के बावजूद गुजरात 130 रन ही बना पाई।

LSG vs GT Highlights: लखनऊ - 163/5

1 से 6 ओवर || लखनऊ - 47/2

  • क्विंटन डिकॉक (4 गेंद 6 रन) पहले ही ओवर में उमेश यादव का शिकार बन गए। हालांकि उससे एक गेंद पहले उन्होंने छक्का भी जड़ा था।
  • तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल भी चलते बने, उमेश यादव ने ही उन्हें स्लिप की दिशा में कैच आउट करवाया। देवदत्त ने 7 गेंदों में 7 ही रन बनाए।
  • मार्कस स्टॉइनिस और केएल राहुल ने चौथे ओवर में स्पेन्सर जॉनसन के खिलाफ 3 चौके जड़े। इस ओवर में कुल 13 रन आए।

LSG vs GT Highlights: 7 से 15 ओवर || लखनऊ - 114/4

  • 38 गेंदों में केएल राहुल और मार्कस स्टॉइनिस ने 50 रनों की साझेदारी पूरी की। (68/2)
  • 7.1 और 10.2 ओवर तक कोई भी बाउंड्री नहीं आई।
  • दर्शन नालकंडे ने केएल राहुल को 12.4 ओवर पर आउट किया। कप्तान ने 31 गेंदों में 33 रन की धीमी पारी खेली।
  • मार्कस स्टॉइनिस ने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • 15वें पवर में दर्शन नालकंडे को 2 छक्के मारने के बाद स्टॉइनिस 5वें गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों में 58 रन बनाए।

16 से 20 ओवर || लखनऊ - 163/5

  • 18वें ओवर में निकोलस पूरन ने मोहित शर्मा के खिलाफ 1 छक्का जड़ा तो फिर आयुष बडोनी ने 2 चौके जड़ दिए। इस ओवर में कुल 17 रन आए।
  • राशिद खान ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर आयुष बडोनी को आउट किया, बडोनी ने 11 गेंदों में 20 रन की अहम पारी खेली। हालांकि उनके विकेट के बावजूद इस ओवर में 12 रन आए।
  • 20वें ओवर में स्पेन्सर जॉनसन के खिलाफ सिर्फ 8 रन ही आए, जिसने लखनऊ को 163 के स्कोर पर पहुंचाया।

LSG vs GT Highlights: गुजरात - 130/10

LSG vs GT Highlights: 1 से 6 ओवर || गुजरात - 54/1

  • पहले ओवर में सिर्फ 5 रन ही आए, लेकिन इसके बाद दूसरे ओवर में साई सुदर्शन ने नवीन उल हक के खिलाफ 2 चौके जड़कर 13 रन कूट डाले।
  • चौथे ओवर में साई सुदर्शन ने मयंक यादव को आड़े हाथ लिया, उन्होंने 3 चौके जड़कर गेंदबाज की लाइन और लेंथ बिगाड़ डाली।
  • पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल आउट हुए, यश ठाकुर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। कप्तान ने 21 गेंदों में 19 रन की निराशाजनक पारी खेली।

7 से 15 ओवर || गुजरात - 93/7

  • 5.2 और 11.2 ओवर यानि की 6 ओवर तक नहीं आया कोई चौका गिर गए 3 विकेट।
  • इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए केन विलियमसन (5 गेंद 1 रन) को रवि बिश्नोई ने एक लाजवाब कैच के साथ चलता किया।
  • क्रुणाल पंड्या का 9वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने साई सुदर्शन(23 गेंद 31 रन) और बीआर शरत को(2) को चलता किया और सिर्फ 3 रन ही दिए।
  • क्रुणाल पंड्या ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
  • यश ठाकुर ने भी 15वें ओवर में क्रुणाल की तरह 1 ओवर में 2 विकेट लेने का काम किया। उन्होंने विजय शंकर(17) और राशिद खान का शिकार किया।

LSG vs GT Highlights: 16 से 20 ओवर || गुजरात - 130/10

  • राहुल तेवतिया ने 17वें ओवर में पलटवार करते हुए नवीन उल हक के खिलाफ छक्का चौका लगाया और 13 रन बटोरे।
  • 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल तेवतिया 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। फिर 1 गेंद बाद नूर अहमद के रूप में आखिरी विकेट गिरा।
  • यश ठाकुर ने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 5 विकेट झटके, साथ ही वे इस सीजन में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी बने।

ये भी पढ़ें“अब तो ये टीम ही…”, पहली जीत के बाद ही हवा में उड़ने लगे हार्दिक पंड्या, ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर किया बड़ा खुलासा

kl rahul shubman gill Nicholas Pooran LSG vs GT