लखनऊ-गुजरात में से कौन सी टीम जीतेगी अपना पहला मैच? हेड टू हेड सहित देखिए किसका पलड़ा भारी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
LSG vs GT winning prediction And Head To Head IPL 2022

LSG vs GT: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन रोमांचक अंदाज में शुरू हो चुका है. लेकिन, इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल डेब्यू करेंगी.

इसलिए हर किसी की नजरें इस बार इन दोनों टीमों पर गड़ी हैं. इस सीजन के अपने डेब्यू मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगी. ऐसे में कौन हारता है और कौन जीत दर्ज करता है इसका निर्णय तो 28 मार्च को होगा. लेकिन LSG vs GT के बीच होने वाले इस मैच से पहले इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत सकती है.

LSG vs GT हेड टू हेड

 LSG vs GT Head To head IPL 2022

सबसे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अभी तक दोनों ही टीमों के बीच कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेला गया है. क्योंकि ये दोनों टीमों का पहला डेब्यू सीजन और पहला आईपीएल मैच है. इसलिए दोनों टीमों की क्षमता का पता 28 मार्च को होने वाले इस सीजन के चौथे और टीम के मुकाबले के बाद ही पता चलेगा.

इसलिए फैंस को भी इंतजार अब पहले मैच का है. यूं तो दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है और एक मजबूत स्क्वॉड के साथ इस साल आईपीएल में 2022 आगाज करने के लिए तैयार हैं. लेकिन, इस आर्टिकल के जरिए हम ये प्रीडिक्ट करने की कोशिश करेंगे कि किस टीम के पक्ष में डेब्यू मैच का नतीजा जा सकता है.

लखनऊ टीम के लिए होगी पहले मैच में ये चुनौती

 Lucknow Super Giants

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG vs GT) की बात करें तो टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. ऑक्शन से पहले उनके साथ ही मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को ड्रॉफ्ट किया गया था. इस बार अनुभवी पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टीम के चयन में ऑक्शन के दौरान योगदान दिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम के पास एक बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप मौजूद है.

सलामी जोड़ी के तौर पर टीम के पास खुद कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हैं. वहीं टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती ये है कि मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर शुरूआती मैच में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में इन बल्लेबाजों और ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मनीष पांडे, हुड्डा और एविन लुईस पर होगी.

इसके साथ ही टीम के पास आक्रामक ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी मौजूद हैं जो अपनी पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं गेंदबाज़ी क्रम में टीम को मार्क वुड के तौर पर झटका पहले ही लगा था. लेकिन, टीम की गेंदबाजी क्रम पर इसका असर पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. क्योंकि टीम के पास आवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम अंकित राजपूत जैसे गेंदबाज हैं जिन्हें आईपीएल में काफी अच्छा अनुभव भी प्राप्त है.

गुजरात टाइटन्स मजबूत आ रही है नजर

Gujrat Titans

लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद करें गुजरात टाइन्स (LSG vs GT) की तो इस टीम की मेजबानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जो खुद एक बेहतरीन और आक्रामक खिलाड़ी है. उन्हें इस टूर्नामेंट में कई सालों का अनुभव है. हालांकि पिछले साल भले ही वो फॉर्म में नहीं थे. लेकिन, इस साल उनसे ताबड़तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद है. इसके साथ ये टीम में सितारों से सजी हुई है और पहले मैच के संभावित प्लेइंग पर नजर डालें तो काफी मजबूत भी नजर आ रही है जो केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पर भारी पड़ सकती है.

गुजरात टाइन्स के पास ओपनिंग के तौर पर शुभमन गिल और मैथ्यू वेड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मैथ्यू ओपनिंग करने के साथ विकेकीपिंग की भी भूमिका निभाते हैं. इस साल जेसन ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है. इस कारण उनकी जगह मैथ्यू ओपनिंग कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर, गुरकीरत मान जैसे खिलाड़ी खास भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं टीम के पास खुद ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या हैं साथ ही विजय शंकर, राहुल तेवतिया भी टीम को ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी मजबूती देंगे. वहीं गेंदबाजी की कमान राशिद खान पर होगी. जो ताबड़तोड़ हिटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. यानी 8वें नंबर तक टीम के पास बल्लेबाजी क्रम मौजूद है. वहीं गेंदबाजों की बात करें तो राशि को आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और लोकी फर्गयुसन का साथ मिलेगा.

डेब्यू मैच में ये टीम जीत सकती है अपना पहला मुकाबला

 LSG vs GT winning prediction IPL 2022

LSG vs GT के स्क्वॉड को देखने के बाद एक चीज जो स्पष्ट नजर आ रही है वो दोनों टीमों का गेंदबाजी क्रम है जो काफी मजबूत नजर आ रहा है. लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले हार्दिक पांड्या का बल्लेबाजी क्रम ज्यादा लंबा और मजबूत दिखाई दे रहा है. यहां पर हार्दिक की कप्तानी वाली टीम केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. जिसका अंदाजा संभावित प्लेइंग इलेवन से लगाया जा सकता है. क्योंकि हार्दिक की टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं है. ऐसे में इस प्रीडिक्शन के मुताबिक गुजरात टीम जीतते हुए नजर आ रही है.

LSG vs GT की संभावित प्लेइंग इलेवन

 LSG vs GT Probable playing XI

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और लोकी फर्गयुसन.

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत.

kl rahul hardik pandya IPL 2022 lucknow super giants Gujrat Titans LSG vs GT