टॉस जीतकर हार्दिक ने चुनी बल्लेबाजी, गुजरात में हुई राशिद से भी खतरनाक स्पिनर की एंट्री, केएल राहुल ने 2 मैच विनर को किया बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG vs GT: टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने चुनी बल्लेबाजी, केएल राहुल ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

LSG vs GT: IPL 2023 का 30 वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टायटंस के बीच खेले जा रहे इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. ये मैच सिर्फ दो टीम के बीच जंग न होकर भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े स्टार के एल राहुल (KL Rahul) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ साथ दो अच्छे दोस्तो के बीच भी है. मुकाबले से पहले टॉस का सिक्का उछलकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के पक्ष में गिरा, जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी गुजरात

इस बेहद रोमांचक मुकाबले के लिए लखनऊ सपरजायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल और गुजरात टायटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इकाना स्टेडियम में चिलचिलाती धूप में पहुंचे. टॉस का सिक्का गुजरात के पक्ष में गिरा.  गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मुकाबले के लिए उनकी टीम में नूर अहमद पदार्पण करने वाले हैं, वहीं लखनऊ ने बिना कोई बदलाव किए मार्क वुड और क्विंटन डिकॉक को बाहर कर दिया है.

लखनऊ सपर जायंट्स 6 में से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है वहीं गुजरात टायटंस 5 में से 3 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है. गुजरात अपना पिछला मैच हारी थी जबकि लखनऊ ने अपना पिछला मैच जीता था. गुजरात जीत की लय में लौटना चाहेगी वहीं लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

LSG vs GT: हेड टू हेड

publive-image

लखनऊ और गुजरात दोनों लीग की नई टीमें जो IPL 2022 में जुड़ी थी. गुजरात टायटंस जहां चैंपियन रही थी वहीं लखनऊ प्लेऑफ में पहुँचने में सफल रही थी. इन दोनों टीमों के बीच अबतक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही गुजरात टायटंस को जीत मिली है. आंकड़ो के लिहाज से गुजरात का पलड़ा भारी है.

LSG vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपरजायंट्स प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई

गुजरात टायटंस प्लेइंग XI

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

ये भी पढे़ं- नटराजन की बेटी ने एमएस धोनी से नहीं मिलाया हाथ, फिर माही ने किया कुछ ऐसा कि लूट ली महफ़िल, वायरल हुआ, VIDEO

kl rahul hardik pandya LSG vs GT LSG Playing XI GT Playing XI