लखनऊ के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे शुभमन गिल? इन 11 खिलाड़ियों के भरेंगे जीत की हुंकार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG vs GT: लखनऊ के खिलाफ इस फ्लॉप खिलाड़ी की छुट्टी करेंगे शुभमन गिल? इन 11 खिलाड़ियों के भरेंगे जीत की हुंकार

LSG vs GT: गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनका आखिरी मैच बेहद निराशाजनक रहा था. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात को अपने होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स को हाथों 199 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अंक तालिका में गुजरात 7 वें स्थान पर पहुंच गई है. जीटी के 4 मैचों में 4 अंक हैं. जीटी का अगला मैच एलएसजी के खिलाफ उसके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में है जहां उसे हराना आसान नहीं होगा. आईए देखते हैं कि एलएसजी के खिलाफ गुजरात किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

LSG vs GT: शुभमन गिल पर होंगी निगाहें

  • लखनऊ के खिलाफ गुजरात के लिए पारी की शुरुआत विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और कप्तान शुभमन गिल कर सकते हैं.
  • साहा ने पिछले 4 मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन उन्होंने टीम को तेज शुरुआत जरुर दी है. वहीं पिछले मैच में शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली थी.
  • गिल ने 48 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए थे. लखनऊ पर जीत दर्ज करने के लिए गिल का रन बनाना बेहद जरुरी है. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन आ सकते हैं.
  • वे इस टीम के सबसे नियमित बल्लेबाज रहे हैं और सभी मैचों में रन बनाए हैं. वहीं चौथे नंबर पर केन विलियमसन को भेजा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- “मैं ऐसे शॉट खेलते रहता हूँ…” GT के खिलाफ “प्लेयर ऑफ द मैच” बनते ही घमंड में आए शशांक सिंह, जीत के बाद दिया यह बड़ा बयान

LSG vs GT: ऐसा हो सकता है मीडिल ऑर्डर

  • गुजरात टाइटंस ने मीडिल ऑर्डर में विजय शंकर की जगह अभिनव मनोहर पर भरोसा जताया जा सकता है क्योंकि बतौर ऑल राउंडर उनका इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • ऐसे में अभिनव मनोहर कर रूप में विस्फोटक बल्लेबाज मध्यक्रम में मजबूती प्रदान कर सकता है.
  • छठे नंबर पर अजमतुल्लाह ओमरजाई और 7 वें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है.
  • राहुल ने पंजाब के खिलाफ निचले क्रम में आकर अच्छी बैटिंग की थी और 8 गेंदों में 23 रन की नाबाद पारी खेली थी.

LSG vs GT: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • गुजरात टाइटंस अपने प्लेइंग XI में दो तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर्स को जगह दे सकती है. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और शमी की अनुपस्थिति में वे टीम के मुख्य गेंदबाज बन गए हैं.
  • मोहित ने किफायती गेंदबाजी की है. उमेश यादव महंगे साबित हुए हैं लेकिन विकेट लेने में भी सफल रहे हैं. इसलिए उन्हें मौका मिल सकता है.
  • वहीं स्पिनर्स के रुप में राशिद खान और नूर अहमद की भी मौका दिया जा सकता है.

गुजरात की संभावित-XI

शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह ओमरजाई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा।

Read Also- गुजरात को भारी पड़ने वाली है लखनऊ के साथ रात, इस प्लेइंग-XI से केएल राहुल हर हाल में देंगे मात

kl rahul shubman gill LSG vs GT IPL 2024