LSG vs GT: आईपीएल 2022 का आगाज जबरदस्त अंदाज में हो चुका है. अब तक लीग स्टेज 3 मुकाबले संपन्न हुए हैं. इस टूर्नामेंट का सुपर रविवार बेहद शानदार रहा. अब इस लीग स्टेज का चौथा मुकाबला सोमवार, 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ डेब्यू मुक़ाबला खेलने उतरेंगी.
ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. ऐसे में जाहिर तौर पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) जीत के साथ अपने डेब्यू सीजन का आगाज करना चाहेंगी. केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच होने वाली भिड़ंत काफी शानदार होने वाली है. हालांकि मैच से पहले एक नजर डालते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर एक जानकारी पर....
दोनों टीमें डेब्यू मैच में जीत के साथ खोलना चाहेंगी खाता
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG vs GT) की बात करें तो टीम के की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. उनके साथ ही मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को ऑक्शन से पहले ड्रॉफ्ट किया गया था. इस बार अनुभवी पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टीम के चयन में ऑक्शन के दौरान खास भूमिका निभाई थी. लखनऊ के पास एक बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप मौजूद है. वो चाहे टीम की सलामी जोड़ी हो, या मध्यक्रम में मनीष पांडे, हुड्डा और लुईस जैसे शानदार बल्लेबाज हों.
हालांकि टीम के लिए बड़ी चुनौती ये है कि मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर शुरूआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में लखनऊ के पास लुईस, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या के तौर पर कुछ अच्छे पावर-हिटर खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाज़ी क्रम में टीम को मार्क वुड के तौर पर झटका लगा था. लेकिन, अभी भी टीम के पास कई बेहतरीन गेंदबाज हैं.
इसके अलावा सितारों से सजी गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) पहले मैच पर किन पर दांव खेलेगी इस पर भी निगाहे होंगी. गिल और मैथ्यू ओपनिंग करते दिख सकते हैं. क्योंकि जेसन इस साल आईपीएल 2022 का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं मिलर, गुरकीरत मान टीम के लिए मध्यक्रम की भूमिका निभा सकते हैं. पांड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया भी टीम को गेंद और बल्ले से मजबूती देंगे. इसके अलावा गेंदबाजी की कमान राशिद पर होगी. दोनों ही टीमों में कांटे की टक्कर होना तय है.
कैसा होगा मौसम का हाल
आईपीएल 2022 में कोरोना बचाव नियमों के मद्देनजर बनाए गए बायो बबल में आसानी के लिए लीग स्टेज के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में खेले संपन्न कराए जा रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) के बीच लीग स्टेज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच दोनों ही टीमों का डेब्यू मुकाबला है जिसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. वहीं बात कर मुंबई की तो ये एक तटीय शहर है. यहां पर मार्च, अप्रैल और मई की शुरुआत में भीषण गर्मी और उमस दिखाई देगी.
इस गर्मी में खिलाड़ियों को तर-बितर होते हुए भी देखा जाएगा. वहीं 28 मार्च को वाले मौसम की बात करें, तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस रहेगा. इस दौरान हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि 18 प्रतिशत बादलों का ढकाव भी देखने को मिलेगा. वहीं ह्यूमिटिडी 10 प्रतिशत होगी. लेकिन. मैच के दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में लखनऊ सपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला बिना किसी रूकावट के संपन्न हो सकेगा.
कैसी रहेगी वानखेडे स्टेडियम की पिच
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पिच की बात करें तो यहां की पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई है. इसका मतलब है कि पेसरों के लिए पर्याप्त उछाल और कैरी होगा. जबकि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी. सतह पर तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल और कैरी उन्हें जल्दी विकेट दिला सकते हैं. लेकिन, वानखेडे स्टेडियम की बाउंड्री बाकी स्टेडियमों के मुताबिर बेहद छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज आसानी से उठाते हैं और इस पिच पर कई बड़े स्कोर बनते रहे हैं.
शुरुआत में सलामी बल्लेबाज नई गेंद से अगर संभलकर बल्लेबाजी करते हैं तो अंत के ओवर में गेंदबाजों की खूब पिटाई हो सकती है. क्योंकि उमस के कारण वानखेडे की आउट फील्ड में ओस आने का भी अनुमान है और शाम होते होते ओस का पूरा फायदा बल्लेबाजों को मिलने लगता है क्योंकि बल्ले पर गेंद आसानी से आती है. इसलिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत दर्ज करनी है तो उन्हें कम से कम 180+ के स्कोर को निर्धारित करना होगा. ताकि अपने स्कोर को बचा सकें.
हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच होने वाले लीग स्टेज के चौथे मुकाबले की बात करें तो पहली बार ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और ये दोनों फ्रेंचाईजियों का डेब्यू मुकाबला होगा. जिसे लेकर हर कोई एक्साइडेट है. तो हेड टू हेड की बात करें तो दोनों पहली बार इस आईपीएल 2022 सीजन में अपना पहला मैच खेलेंगी. ऐसे में कौन सी टीम का पलड़ा किस पर भारी पड़ेगा ये तो खैर मुकाबले के बाद ही पता चलेगा.
कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच आईपीएल 2022 का तीसरा मुकाबला कब, कहां और कैसे देखेंगे इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपकी इसी समस्या का हल हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल इस साल भी इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही आईपीएल 2022 मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है.
वानखेड़े में होने वाले इस मुकाबलो को आप आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री के साथ देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में आप इस मुकाबले का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल पर डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी आप मैच का सब्सक्रिप्शन हासिल कर मुकाबले को देख सकते हैं. इसके अलावा जियो यूजर्स जियो टीवी पर इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. LSG vs GT के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी और लोकी फर्गयुसन.
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, एविन लुईस, मनीष पांडे, मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत.