लखनऊ के मौसम और पिच पर चलेगी किसकी रंगदारी, LSG vs DC में कौन पड़ेगा किस पर भारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
लखनऊ के मौसम और पिच पर चलेगी किसकी रंगदारी, LSG vs DC में कौन पड़ेगा किस पर भारी

शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला जाएगा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) से होने जा रहा है। लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच को जीतकर एलएसजी अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाना चाहेगी, जबकि दिल्ली की निगाहें सीजन की दूसरी जीत पर रहेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि LSG vs DC मुकाबले के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?

LSG vs DC: पिच रिपोर्ट 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में एलएसजी इस मैदान पर अपराजित रही है।
  • यहां उसने दो मुकाबले खेले और दोनों में जीत दर्ज की। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका किला तोड़ा काफी मुश्किल होगा। लखनऊ ने पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को मात दी है।
  • बात की जाए पिच की तो यह काफी धीमी है, जिसकी वजह से स्पिनर्स को खास मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए लखनऊ में अपना दबदबा कायम करना मुश्किल हो सकता है।

टॉस जीतने वाली टीम क्या चुनेगी?

  • LSG vs DC मैच में टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। क्योंकि इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है।
  • अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 180 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लेती है तो चेजिंग टीम के लिए टारगेट को चेज़ करने के लिए काफी म्हंटर करनी पड़ सकती है।

वेदर रिपोर्ट

  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) मुकाबले में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि लखनऊ में गर्मियों ने दस्तक दे दी है।
  • दिन में और दोपहर में तापमान 38 डिग्री के करीब रहेगा, जबकि शाम को यह गिरकर 27 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। वहीं, बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है और ह्यूमिडिटी 30 फीसदी रहेगी।
  • बात की जाए आईपीएल 2024 अंक तालिका में लखनऊ और दिल्ली की स्थिति की तो 4 में से तीन मैच जीतकर एलएसजी तीसरे स्थान पर है। वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स दसवें पायदान पर है।

LSG vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-XI:  क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मयंक यादव।
  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul rishabh pant LSG VS DC IPL 2024