LSG vs DC

LSG vs DC: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. जिसमें आयुष बड़ोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

LSG vs DC: दिल्ली ने लखनऊ को घर में दी मात

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की ओर सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी करने के लिए.
  • लेकिन, वॉर्नर यश ठाकुर की गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण बोल्ड हो गए. उसके बाद फ्रेजर मक्गर्क और पृथ्वी ने दिल्ली की टीम की पारी आगे बढ़ाया. इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी क्लास दिखाते हुए  DC का स्कोर पॉलर प्ले में 66 रन पहुंचा दिया.
  • यहां से दिल्ली की मजबूत स्थिति में नजर आए. लेकिन, शॉ 32 रन बनाकर आउट हो गए. बाकी का बचा कुचा काम अंत में कप्तान ऋषभ पंत और फ्रेजर मैक्गर्क ने पूरा कर दिया. फ्रेजर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते बुए 55 रन बनाए. जबकि पंत 41 रनों रनों की पारी खेली

कुलदीप यादव ने LSG पर कसा शिकंजा

  • कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने लखनऊ के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने किसी भी बल्लेबाज को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.
  • कुलदीप ने 8वें ओवर में विपक्षी टीम को बैक टू बैक झटके दिए. जिसकी वजह से दिल्ली की टीम ने इस मैच पर पकड़ बनाए रखीं.
  • बता दें कि कुलदीप यादव ने LSG के खिलाफ 4 ओवर में कुल 20 रन दिए और 3 बड़े विकेट अपने नाम किए .जबकि खलील 2,  ईशांत और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला.

आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारी गई बेकार

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स की ओर दिल्ली के खिलाफ पाकी की शुरूआत करने  कप्तान केएल राहुल और क्विटन डी कॉक पारी की शुरूआत करने आए. डी कॉक कोई खास कमाल नहीं दिखाए पाए और 19 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
  • लोकेश राहुल भी 39 रन पर चलते बनें. मिडिल ऑर्डर ने लखनऊ को निराश किया. देवदत्त पडिक्कल 3, मार्कस स्टोइनिस 8, दीपक हुड्डा 10 और निकोलस पूरण अपना खाता भी नहीं खोल सके.
  • वहीं 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए आयुष बडोनी LSG के लिए संकट मोचन बने उन्होंने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 55 रन बनाए.
  • जबकि दूसरे छोर से अरसद खान बखूबी साथ दिया और 20 रन की पारी खेली. जिसकी वजह से लखनऊ की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.

यह भी पढ़े: ”UP में यादवों का जलवा है”, कुलदीप यादव ने 3 विकेट लेकर तोड़ी लखनऊ की कमर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...