LSG vs DC: हार का पंच लगाएगी DC, या LSG की टूटेगी जीत की लय, इस मैच से जुड़ी जानिए हर एक जरूरी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs DC

12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) से होने जा रहा है। दोनों के बीच आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। एलएसजी का होम ग्राउंड इस मैच का गवाह बनेगा। केएल राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स जीत के लिए तरसती नजर आई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने के बाद डीसी लखनऊ (LSG vs DC) को मात देकर अपने अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगी।

LSG vs DC: टॉप-ऑर्डर है लखनऊ की कमजोर कड़ी?

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जिसमें उसके हाथ शानदार जीत लगी थी। लेकिन इसमें उसका शीर्ष क्रम बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था।
  • सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ छह रन बना सके, जबकि कप्तान के बल्ले से 33 रन ही निकले। देवदत्त पाडिक्कल भी सस्ते में आउट हो गए थे। ऐसे में लखनऊ की पारी को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी और वह 163 रन का स्कोर ही बना पाई।
  • वहीं कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2024 के कुछ मुकाबलों में अहम पारियां खेली हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का विषय है। वह चार मैच की चार पारियों में 128 के स्ट्राइक रेट से 126 रन ही बना पाए हैं।
  • लिहाजा, अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कप्तान केएल राहुल समेत टॉप ऑर्डर का लक्ष्य धमाकेदार पारी खेलने का होगा। इसके अलावा गेंदबाजों से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दिल्ली को बल्लेबाजी-गेंदबाजी क्रम में करना होगा सुधार

  • मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी कमजोर नजर आई थी। गेंदबाजों की कुटाई के बाद बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
  • गेंदबाजी के दौरान एनरिक नोर्त्जे (65 रन), खलील अहमद (39 रन), इशांत शर्मा (40 रन), झाय रिचर्डसन (40 रन) और अक्षर पटेल (35 रन) की जमकर धुनाई हुई, जिसके चलते मुंबई ने 234 रन का स्कोर बनाया।
  • इसके बाद पृथ्वी शॉ और ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। कप्तान ऋषभ पंत भी एक रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में अब अगर दिल्ली को लखनऊ (LSG vs DC) के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना पड़ेगा।

इन खिलाड़ियों की भिड़ंत करेगी LSG vs DC मैच का मजा दोगुना 

केएल राहुल बनाम खलील अहमद

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। वह शुरुआती ओवरों में छक्के और चौके लगाने की क्षमता रखते हैं।
  • इसलिए टीम जल्द से जल्द उनका विकेट लेने की कोशिश करेगी। उन्हें आउट करने के लिए कप्तान ऋषभ पंत खलील अहमद को गेंदबाजी के लिए भेज सकते हैं।

ऋषभ पंत बनाम रवि बिश्नोई

  • दूसरी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स के रवि बिश्नोई के बीच देखने को मिल सकती है। एलएसजी के लिए ऋषभ पंत का विकेट बहुत अहम होगा।
  • आईपीएल 2024 में वह शानदार लय में नजर आए हैं। दो मुकाबलों में बैक टू बैक अर्धशतक जड़ उन्होंने दर्शक समेत टीम को काफी प्रभावित किया है।

पिच-वेदर रिपोर्ट

  • लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच मुकाबला एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच आमतौर पर काफी धीमी रहती है। लेकिन अभी तक यह पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहा है।
  • इस सीज़न में अब तक यहां दो मुकाबले खेले गए हैं। पहले मैच में एलएसजी ने 199 का स्कोर बनाया था। हालांकि, दूसरे मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजी ने जीटी को 163 पर रोक दिया था।
  • वहीं, बात की जाए वेदर रिपोर्ट की तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके अलावा नमी 21 फीसदी होने की संभावना है। हवा 11 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से चलेगी और बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है।

LSG vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

  • लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-XI:  क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर, मयंक यादव।
  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul rishabh pant LSG VS DC IPL 2024