LSG vs DC टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी दिल्ली कैपिटल्स, केएल राहुल ने प्लेइंग-XI से सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs DC टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी दिल्ली कैपिटल्स, केएल राहुल ने प्लेइंग-XI से सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

LSG vs DC: 1 अप्रैल को आईपीएल के 16वें सीज़न का पहला डबल हेडर मैच खेला गया। जहां दोपहर में दर्शकों को पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत देखने को मिली वहीं अब से कुछ ही देर में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होने वाली है। एसएसजी के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 ये मैच शुरू होगा। लेकिन इससे पहले केएल राहुल और डेविड वॉर्नर टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो DC  के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद डेविड ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

LSG vs DC: टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगी दिल्ली 

lsg vs dc

1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) ने आईपीएल 2023 का अपना-अपना पहला मुकाबला खेला। आईपीएल के 16वें सीजन के तीसरे मैच के लिए शनिवार को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत इस संस्करण का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2022 के आखिरी में भीषण एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद वह 8 महीनों तक क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है।

साल 2016 में इस खिलाड़ी ने सनाराइजर्स हैदराबाद को चैंपियंस बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी ओर केएल राहुल की एलएसजी टीम आईपीएल 2022 के अपने प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगी। टीम ने पिछले सीजन धमाकेदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफ़ाई किया था। लिहाजा, दोनों टीमें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2023 का आगाज करना चाहेगी। वहीं, मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जिसको डेविड ने जीत पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा

LSG vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

lsg vs dc

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (w), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार

kl rahul LSG VS DC IPL 2023 LSG vs DC 2023