LSG vs CSK: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK ने प्लेइंग-XI में किए 3 बड़े बदलाव

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs CSK Toss Update IPL 2022

LSG vs CSK: आईपीएल 2022 के महा दंगल में आज यानी गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ने वाली है। लीग के 15वें सीजन का ये 7वां मुकाबला होने वाला है, दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर मैदान में उतरने वाली है। लिहाजा दोनों टीमों को अभी भी अपने पहले 2 पॉइंट्स की तलाश है। मैच से पहले लखनऊ के कप्तान के. एल राहुल और चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा टॉस के लिए आए। जहां टॉस का सिक्का उछलकर के. एल राहुल (KL Rahul) के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी LSG

आईपीएल 2022 में अबतक हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय ही करती आई है। LSG vs CSK मैच में भी लखनऊ के कप्तान के. एल राहुल ने विरोधी टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। ये मैच लखनऊ और चेन्नई  के लिए बेहद अहम होने वाला है। क्योंकि दोनों ही टीमें आईपीएल 2022 में अपना मुकाबला हार चुकी है।

इसी बीच चेन्नई के लिए राहत की खबर ये है कि उनकी टीम के स्टार ऑल राउंडर मॉइन अली प्लेइंग-XI में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही CSK ने ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी को मौका दिया है।  वहीं लखनऊ टीम ने पहले मुकाबले में हार के बाद एंड्रू टाई को टीम में जगह दी है।

LSG vs CSK मैच की पिच रिपोर्ट

brabourne stadium mumbai pitch report

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) की पिच (Pitch)आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलना आसान होगा, यहां खेले गए मुकाबलों में देखा गया कि बैटिंग करने में बल्लोबाजों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। ब्रेबोर्न की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना कम होती है। इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट हासिल करने के लिए वास्तव में काफी मेहनत करनी पड़ती है।

इस मैदान पर मुंबई और दिल्ली के बीच मैच खेला जा चुका है जहां मुंबई ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे।  लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस मैच में 170-190 के बीच का स्कोर आसानी से हासिल किया जा सकता है। LSG vs CSK मैच में विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल रहगा और आउटफील्ड बल्लेबाजों को काफी मदद देगी।

LSG vs CSK मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, एंड्रू टाई।

चेन्नई सुपर किंग्स –रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे।

IPL 2022 IPL 2022 update IPL 2022 Latest Updates LSG vs CSK LSG vs CSK Latest Update LSG vs CSK IPL 2022 LSG vs CSK 2022