LSG vs CSK: टॉस जीतकर एमएस धोनी ने चुनी गेंदबाजी, KL हुए बाहर, तो प्लेइंग-XI में इस बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG vs CSK: टॉस जीतकर एमएस धोनी ने चुनी गेंदबाजी, KL हुए बाहर, तो प्लेइंग-XI में इस बड़े बदलाव के साथ उतरी दोनों टीमें

LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 45 वां मुकाबला लीग मेंं अबतक बेहतर प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. प्लेऑफ में अपनी संभावना को मजबूत करने के उद्देश्य से दोनों ही टीनों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. लखनऊ और चेन्नई दोनों ने ही सीजन में अबतक 9-9 मैच खेले हैं और 5-5 मैच जीते हैं. रन रेट बेहतर होने की वजह से लखनऊ तीसरे जबकि चेन्नई अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. चेन्नई और लखनऊ दोनों को अपने पिछले मैचों में हार का सामना करना पड़ा था इसलिए दोनों टीमें जीत के लिए इस मैच में पूरी ताकत लगाएंगी. मैच में इंजर्ड केएल राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) कप्तानी करेंगे.

LSG vs CSK: टॉस जीत चेन्नई ने चुनी गेंदबाजी

टॉस के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहुँचे. सिक्का क्रुणाल पांड्या ने उछाला जो चेन्नई के पक्ष में गिरा. टॉस जीत कर महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई की टीम में दीपक चाहर की एंट्री हुई है उन्हें आकाश सिंह की जगह मौका दिया गया है. लखनऊ में मोहसिन खान की एंट्री हुई है.

LSG vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI

काइल मेयर्स, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), करन शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी,  कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, मोहसिन खान, रवि विश्नोई

चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महिश तिक्षाणा

LSG vs CSK: हेड टू हेड

publive-image

आईपीएल 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में कदम रखने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अबतक सिर्फ 2 मैच खेले हैं जिसमें 1 मैचों में जीत तो 1 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- IPL 2023: 4 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में शमी ने किया उलटफेर, तो ऑरेंज कैप में RCB का दबदबा कायम 

MS Dhoni kl rahul Krunal Pandya LSG vs CSK IPL 2023