बारिश की वजह से रुका LSG vs CSK मैच, नहीं शुरू हुआ खेल तो इस टीम को होगा भारी नुकसान, टूट जाएगी प्लेऑफ़ की उम्मीदें

Published - 03 May 2023, 12:17 PM

बारिश की वजह से रुका LSG vs CSK मैच, नहीं शुरू हुआ खेल तो इस टीम को होगा भारी नुकसान

LSG vs CSK: 3 मई यानी बुधवार को आईपीएल 2023 के 45वा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ के भरत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। इस मुकाबले का रोमांच धीर-धीरे बढ़ता जा रहा था।

लखनऊ के मध्यक्रम के जल्दी धाराशायी होने के बाद आयुष बड़ोनी ने अपनी लाजवाब पारी से टीम को संभाला। लेकिन, इसी बीच मुकाबले का रोमांच आगे बढ़ता नजर आने लगा था। तभी बारिश ने मैच में पानी फेर दिया। बारिश के अड़चन डाल देने की वजह से मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया। चलिए जानते हैं कि मैच कब शुरू होगा?

LSG vs CSK: बारिश ने फेरा मैच में पानी

Image

दरअसल, पारी का 20वां ओवर चल रहा था। इस दौरान युवा खिलाड़ी आयुष बड़ोनी सीएसके की टीम के गेंदबाजी क्रम पर सुताई कर रहे थे। उन्होंने 19वें ओवर में दीपक चाहर की जमकर खबर ली और उनके ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से कुल 20 रन बटोरे। इसी पहली पारी के आखिरी ओवर में मथीशा पथीराना ने जैसे ही हरफनमौला खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम दूसरी गेंद पर ही रहाणे के हाथ में कैच आउट हो गए।

उनके आउट होते के साथ ही मैदान पर छर-छर बारिश हो गई। बारिश इतनी तेज हो गई की मैच रो बीच में रोकि दिया गया और सभी खिलाड़ी ड्रैसिंग रूम की तरफ रवाना हो गए। क्रीज पर अभी आयुष बड़ोनी बने हुए है।

LSG vs CSK: नहीं शुरू हुआ खेल तो CSK को हो सकता है नुकसान

यदि ये मुकाबला अब बारिश के कारण शुरू नहीं होता है तो इसका भारी नुकसान चेन्नई सुपर किंग्स को सकता है। दरअसल, सीएसके की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर बनी हुई। यह टीम इस मुकाबले को अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर आसानी से जीत सकते है। अगर ये मुकाबला बारिश के चलते रद्द होता है तो सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने पर पानी फिर सकता है। सीएसके अंक तालिका में चौथे नंबर बनी हुई है।

वहीं इस मैच को जीत के साथ ही वह गुजरात टाइटंस को पछाड़ कर पहले पायदान पर काबिज हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं होता है तो सीएसके और लखनऊ की टीम को नियम के तहत एक-एक अंक के साथ संतोष करना पड़ेगा। लेकिन, इस मैच के साथ ही जहां सीएसको को पहले पायदान पर जाना था वो फिर तीसरे पर खिसक जाएंगी। वहीं लखनऊ दूसरे पर आ जाएगी।

Tagged:

kl rahul MS Dhoni IPL 2023 LSG vs CSK