"तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया", लखनऊ की खराब पिच पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए BCCI को सुनाई खरी-खोटी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
LSG vs CSK Pitch: "तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया", लखनऊ की खराब पिच पर फूटा फैंस का गुस्सा

LSG vs CSK Pitch: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की पूरी टीम शुरू के कुछ ओवर में ही ताश के पत्ते की तरह बिखर गई।

लखनऊ की इस प्रकार की बल्लेबाजी इकाना स्टेडियम पर सवाल खड़े कर दिए। फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच की पिच (LSG vs CSK Pitch) को जमकर ट्रोल कर रहे है और अलग-अलग प्रकार के कमेंट और ट्विट कर लखनऊ की टीम का मजाक उड़ा रहे है।

LSG vs CSK Pitch: लखनऊ की खराब बल्लेबाजी

publive-image

कप्तान धोनी ने पिच की स्थिति को देख कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम के ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर टिक नहीं सके और एक-एक कर पवेलियन की तरफ लौटे। हालांकि, इस मुश्किल पिट पर पूरन और आयुष बड़ोनी के बीच 59 रनों की अच्छी साझेदारी देखने को मिली।

इसके अलावा इकाना की पिच पर किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए खड़ा हो पाना काफी मुश्किल भरा साबित हुआ। फिलहाल बारिश की वजह से मुकाबले को 19.2 ओवर के खेल के बाद रोक दिया गया है, इस दौरान लखनऊ की ओर से 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए गए हैं। वहीं पिच की खस्ता हालात को देख कर फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया देकर मीम्स और कमेंट के जरिए लखनऊ  (LSG vs CSK Pitch)की टीम का मजाक उड़ा रहे है।

फैंस ने किया लखनऊ की पिच को ट्रोल

https://twitter.com/Ittzz_Rahul/status/1653051095948865537

https://twitter.com/ForuOreo/status/1653724942025003009

https://twitter.com/iVikramRajput/status/1653726003535945730

https://twitter.com/yasserabidin/status/1653724637275250691

https://twitter.com/mayankskt005/status/1653689075336101890

https://twitter.com/FahimiNadim/status/1653706309353766912

https://twitter.com/Pratikstan16/status/1653708484666589184

https://twitter.com/Sonu_jat18/status/1653432060248465409

MS Dhoni Krunal Pandya LSG vs CSK IPL 2023