LSG vs CSK: ऑरेंज कैप की रेस में आगे आए क्विंटन डी कॉक, पर्पल कैप की रेस में टॉप-3 में शामिल हुए ब्रावो

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs CSK Orange Purple Cap Updates

LSG vs CSK: आईपीएल 2022 के हर मैच के बाद सीजन के एंड में मिलने वाली ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस दिलचस्प होती जा रही है। मौजूदा सीजन के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइनट्स और चेन्नई सुपर किंग्स इस साल के अपने पहले 2 अंकों के लिए खेल रही थी। जिसमें लखनऊ सुपर जाइनट्स को विजय प्राप्त हुई है, टीम के कप्तान  के.एल राहुल ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था।

उनके इस न्योते को बखूबी स्वीकार करते हुए CSK के बल्लेबाजों ने LSG के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए 211 लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में लखनऊ ने 6 विकेट और 3 शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर आईपीएल में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में क्या फेरबदल हुआ है।

LSG vs CSK मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस हुई मजेदार

LSG vs CSK मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 421 रन बने हैं, लिहाजा इस हाई स्कोरिंग मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर होना लाजमी था। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की दौड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के रॉबिन उठप्प की एंट्री नंबर-3 पर हुई है, क्योंकि उन्होंने आज फिफ्टी बनाई थी। इसके साथ ही लखनऊ के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी 2 मैचों में 73 रनों के साथ नंबर-4 पर काबिज हो चुके हैं। इस लिस्ट में एक और लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की भी एंट्री हुई है। जिन्होंने आज अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत करते हुए 63 रनों की पारी खेली।

POS PLAYER MATCHES INNS RUNS AVG SR 4S 6S
1 Faf du Plessis 2 2 93 46.50 152.46 4 7
2 Ishan Kishan 1 1 81 - 168.75 11 2
3 Robin Uthappa 2 2 78 39.00 162.50 10 3
4 Ayush Badoni 2 2 73 73.00 146.00 4 5
5 Quinton de Kock 2 2 68 34.00 125.93 10 -

CSK के ड्वेन ब्रावो की हुई ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो हर आईपीएल सीजन में खूब विकेट चटकाते हैं। यही सिलसिला आईपीएल 2022 में भी जारी है, आज के मैच में उन्होंने इतिहास रचते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं लीग के इस 15वें सीजन में भी अब वो ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। इस सीजन में ब्रावो अबतक 2 मैचों में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनसे आगे नंबर-2 पर उमेश यादव है जिनके कहते में भी 2 सफलताएं हैं। लेकिन उमेश की औसत ब्रावो से बेहतर हैं। इसके साथ ही नंबर-1 पर वनिंदु हसरंगा मौजूद हैं। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं।

POS PLAYER MATCHES OVERS BALLS WKTS AVG RUNS 4-FERS 5-FERS
1 Wanindu Hasaranga 2 8.0 48 5 12.00 60 1 -
2 Umesh Yadav 2 8.0 48 4 9.00 36 - -
3 Dwayne Bravo 2 8.0 48 4 13.75 55 - -
4 Akash Deep 2 6.5 41 4 20.75 83 - -
5 Kuldeep Yadav 1 4.0 24 3 6.00 18 - -
IPL 2022 IPL 2022 Latest LSG vs CSK LSG vs CSK 31 march 2022 LSG vs CSK IPL 2022 LSG vs CSK 2022