VIDEO: मैच से पहले एमएस धोनी ने दिखाई दादागिरी, कैमरामैन पर फेंकी टी शर्ट, देखने लायक था रिएक्शन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: मैच से पहले एमएस धोनी ने दिखाई दादागिरी, कैमरामैन पर फेंकी टी शर्ट, देखने लायक था रिएक्शन

एमएस धोनी: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16 वें सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में कोई खिलाड़ी है तो वो हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. संभावना जताई जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है. इस वजह से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस उन्हें आखिरी बार खेलते हुए देखने के लिए फिल्ड में बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. जरुरी नहीं कि मैच चेन्नई में ही हो, मैच किसी भी वेन्यू पर हो ऐसा लगा रहा है जैसे मैच चेन्नई में ही हो रहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) भी अपने फैंस को रोमांचित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लखनऊ के साथ मैच से पहले भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया.

कैमरामैन के साथ एमएस धोनी ने किया खिलवाड़

publive-image

लखनऊ के साथ मैच के लिए जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  इकाना स्टेडियम में प्रवेश कर रहे थे तभी उनके फुटेज लेने के लिए कैमरामैन भी तैयार थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा किया जिससे कैमरा मैन ही हैरान रह गया. दरअसल, जैसे ही धोनी कैमरामैन के पास पहुँचे उन्होंने अपनी टी शर्ट कैमरे पर फेंक दिया. इसके बाद उन्होने अपना टी शीर्ट उठाया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1653698609182027776?s=20

IPL 2023 में धोनी का प्रदर्शन

publive-image

महेंद्र सिंह धोनी के लिए IPL 2023 अच्छा रहा है. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 9 मैचों में से 5 मैच जीते हैं. बल्लेबाजी के दौरान भी धोनी शानदार रहे हैं. मात्र कुछ गेंदों के लिए बैटिंग करने आने वाले धोनी ने सीजन में 9 मैचों की 6 पारियों में वे 74 रन बनाए हैं जिसमें 8 छक्के शामिल हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का IPLकरियर

publive-image

महेंद्र सिंह धोनी 2008 से ही IPL खेल रहे हैं. वे 4 बार अपनी कप्तानी में चेन्नई को IPL का चैंपियन बना चुके हैं. IPL करियर में धोनी ने अबतक 243 मैच खेले हैं जिसमें 24 अर्धशतक जड़ते हुए 5,052 रन बनाए हैं. धोनी IPL के सबसे सफल विकेट कीपर भी हैं और 141 कैच लेने के साथ 41 स्टंप भी ले चुके हैं.

ये भी पढे़ं- 5 बड़े क्रिकेटर, जिनसे लाइव मैच में पंगे ले चुके हैं विराट कोहली, लिस्ट में टीम में 3 कप्तान का नाम भी है शामिल

MS Dhoni LSG vs CSK IPL 2023 MS Dhoni Viral Video