New Update
चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) से होने वाला है। शुक्रवार को लखनऊ के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। यह आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला होगा। जहां एक तरफ एलएसजी को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था, वहीं ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी मुंबई इंडियंस को मात देकर मैच में उतरने वाली है। इस भिड़ंत (LSG vs CSK) को जीतकर दोनों टीमें प्लेऑफ़ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।
LSG vs CSK: इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें
- ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कमाल का नजर आ रहा है। आईपीएल 2024 से पहले उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी। उनके नेतृत्व में खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
- इस बीच शिवम दुबे का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया है। गेंदबाजों की कुटाई कर वह अपनी टीम के सफल बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनसे एक बार फिर शानदार पारी की उम्मीद होगी।
- इसके अलावा मथीशा पथिराना और मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा हैं। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किफायती नजर आए हैं।
मुश्किल में है केएल राहुल की लखनऊ टीम
- केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। बल्लेबाज और गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। इस बीच टीम की मुश्किलें भी बढ़ गई है।
- एलएसजी के घातक तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजर्ड होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। शुरुआती मुकाबलों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों पर खूब कहर बरपाया था।
- मयंक यादव की अनुपस्थिति लखनऊ के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। टीम ने आईपीएल 2024 में 6 में से 3 मैच जीते और 3 हारे हैं। हालांकि, गेंदबाजी में यश ठाकुर, नवीन उल-हक और मोहसिन खान ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।
LSG vs CSK: इन खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत
केएल राहुल बनाम मुस्तफिजुर रहमान
- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे। आईपीएल 2024 में वह एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। मुस्तफिजुर रहमान पावरप्ले के ओवरों में उन्हें पवेलीयन वापिस भेजने की कोशिश करेंगे।
शिवम दुबे बनाम रवींद्र जडेजा
- धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2024 के स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। निचले क्रम में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है, जिसके चलते वह बड़ी-बड़ी पारियां खेलने में सफल रहे हैं। ऐसे में उन्हें आउट करने के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
LSG vs CSK: मौसम-पिच का हाल
- बात की जाए मौसम की तो शुक्रवार को LSG vs CSK मैच के दौरान बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की संभवाना शून्य है।
- वहीं, पिच पर नजर डाले तो इकाना स्टेडियम गेंदबाजी के अनुकूल है। यहां बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों को अधिक फायदा मिलता है। इसलिए LSG vs CSK मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा हो सकता है।
LSG vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
- लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित XI: केएल राहुल(विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, यश ठाकुर, अरशद खान, दीपक हुडा, आयुष बडोनी
- चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI: रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां