धोनी की इस 1 गलती के कारण विकेट को तरसा CSK, लखनऊ ने 8 विकेटों से दर्ज की आसान जीत, केएल राहुल जमाया रंग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs CSK: एमएस धोनी की इस 1 गलती के कारण विकेट को तरसा CSK, लखनऊ ने 8 विकेटों से दर्ज की आसान जीत, केएल राहुल जमाया रंग

शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला (LSG vs CSK) जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में टॉप स्थान प्राप्त कर लिया है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई।

टॉस जीतकर केएल राहुल ने गेंदबाजी का फैसला किया, जोकि टीम के लिए सही रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा की पारी की मदद से 177 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एलएसजी ने 180 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और 8 विकेट से मुकाबला (LSG vs CSK) जीता।

LSG vs CSK: रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) ने छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने 40 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
  • जहां एक छोर पर कम-कम समय के अंतराल पर विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी ओर उन्होंने पारी को संभाला हुआ था। सधी हुई बल्लेबाजी कर रवींद्र जडेजा ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। चेन्नई को पहला झटका रचिन रवींद्र के रूप में लगा।
  • मोहसिन खान ने उन्हें गोल्डन डक आउट किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड (17) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और यश ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में अपना कैच थमा बैठे। 68 रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (36) का विकेट गिर जाने के बाद सुपर किंग्स ने मोमेंटम खो दिया।

एमएस धोनी ने खेली धमाकेदार पारी 

  • क्रुणाल पंड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर लखनऊ को चौथे सफलता दिलाई। इन्फॉर्म बल्लेबाज़ शिवम दुबे भी बेरंग नजर आए और मार्कस स्टॉइनिस का शिकार बने। मोइन अली ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 51 रन की साझेदारी कर चेन्नई के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। 
  • अंत में एमएस धोनी ने 310+ के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन धुआंधार पारी खेली, जिसकी मदद से सीएसके 177 रन का टारगेट सेट कर सकी।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटकी। मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टॉइनिस ने एक-एक विकेट निकाली।

LSG vs CSK: केएल राहुल-क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने मचाई तबाही

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs CSK) को सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 90 गेंदों पर 134 रन बनाए।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक पाना मुश्किल रहा। हालांकि, 14.6 ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने क्विंटन डी कॉक को एमएस धोनी के हाथों आउट करवाया।
  • वह 43 गेंदों पर 54 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। लेकिन उनका विकेट गिर जाने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 12 गेंदों पर 23 रन जड़े। मथीशा पथिराना ने केएल राहुल को रवींद्र जडेजा के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए।
  • इस प्रदर्शन के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए और 8 विकेट से मुकाबले को जीता। चेन्नई की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना ने एक-एक विकेट निकाली।

इस वजह से चेन्नई ने गंवाया मैच!

  • ऋतुराज गायकवाड़ के होते हुए भी चेन्नई की कमान लगभग एमएस धोनी के हाथों में ही होती है। ऐसे में उन्होंने सलामी जोड़ी को तोड़ने के लिए शुरुआती ओवर में बड़ी गलती कर दी। दरअसल, इस मैच में मोइन अली खेल रहे थे जो की क्विंटन डिकॉक को 10 पारियों में 6 बार आउट कर चुके थे।
  • धोनी चाहते तो ऋतुराज को सलाह देकर मोइन को पावरप्ले में गेंदबाजी करवा सकते थे। लेकिन मोइन ने अपना पहला ओवर 10वें ओवर में आकर डाला। तब तक लखनऊ (LSG vs CSK) की सलामी जोड़ी 89 रन बना चुकी थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni kl rahul LSG vs CSK IPL 2024