केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ की प्लेइंग-XI में भारत के दुश्मन की एंट्री, CSK ने किए 2 बड़े बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs CSK: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ की प्लेइंग-XI में भारत के दुश्मन की एंट्री, CSK ने किए 2 बड़े बदलाव

LSG vs CSK: मुंबई इंडियंस को मात देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का लक्ष्य लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना होगा। शुक्रवार को लखनऊ में आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए एलएसजी और सीएसके वहां मौजूद हैं। मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि लखनऊ के पक्ष में गिरा और केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

LSG vs CSK: लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी

  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स से होने जा रहा है। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है।
  • लखनऊ और चेन्नई के लिए यह मैच बेहद ही जरूरी है। हालांकि, मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया गया। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को न्योता दिया।
  • केएल राहुल की टीम पिछले दो मैच लगातार गंवाकर मैदान पर उतरने वाली है, जबकि सीएसके की निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर है। आईपीएल 2024 अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर है। वहीं, एलएसजी पांचवें स्थान पर है।

LSG vs CSK: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स 

  • आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में नजर आ रही है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को अंक तालिका में टॉप पर बने रहने में मदद की।
  • वहीं, बात की जाए LSG vs CSK मैच की तो दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान एक मैच लखनऊ और एक चेन्नई ने जीता। जबकि एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका।

LSG vs CSK: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • इस मुकबके लिए केएल राहुल ने शमार जोसेफ को बाहर कर मैट हेनरी को शामिल किया है।
  • गौरतलब है  कि हेनरी लखनऊ के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले हैं। भारतीय फैंस ने उन्हें 2019 विश्वकप के स्पेल से जानते हैं जहां उन्होंने 3 विकेट झटके थे।
  • दूसरी ओर चेन्नई ने शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दीपक चाहर को मौका दिया है।
  • साथ ही डेरेल मिचेल की जगह मोइन अली को जगह दी गई है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिज्वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डि कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मैट हेनरी, यश ठाकुर।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni kl rahul LSG vs CSK IPL 2024