LSG vs CSK: आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला गया। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की गेंदबाजी लाइन अप ने लखनऊ की बल्लेाबजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। चेन्नई के स्पिनर गेंदबाज क्रुणाल पांड्या एंड कम्पनी पर बड़ी बुरी तरह से हावी रहे।
हालांकि, आयुष बड़ोनी और निकोलस पूरन के बीच हुई 59 रनों की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। लेकिन यह मैच बारिश के चलते केवल 19.2 ओवर ही हो सका और मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
LSG vs CSK: लखनऊ को लगा पहला झटका
काइल मायर्स इस मैच में अपने नियमित ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल के चोटिल होने के बाद मनन वोहरा के साथ पारी की शुरूआत करने मैदान पर उतरे थे। वह पारी के शुरू के 3 ओवर में संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन, चौथे ओवर में जैसे ही उन्होंने मोईन अली को देखा तो उनके मन में बड़ा शॉट खेलने का लालच आया और मायर्स ओवर की चौथी गेंद पर ऋतुराज के हाथ में 14 रन बनाकर अपना विकेट थमा बैठे।
LSG vs CSK: महेश तीक्षणा ने लिए 2 गेंद में 2 विकेट
लखनऊ की टीम 5ओवर तक जैसे तैसे कर के 27 रन बनाने में कामयाब हो सकी थी। तभी कप्तान दगोनी ने नई चाल चलते हुए पारी का छठवां ओवर स्पिनर गेंदबाज महेश तीक्षणा के हाथ में सौप दिया। उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर ही मनन वोहरा का शानदार क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले ही अजिंक्य रहाणे के हाथ में कैच आउट हो गए। तीक्षणा ने 2 गेंदो में 2 विकेट चटका कर लखनऊ की कमर ही तोड़ कर रख दी।
LSG vs CSK: जड़ेजा की करिश्माई गेंद पर स्टोयनिस हुए क्लीन बोल्ड
कप्तान धोनी मैच में लगातार पकड़ बनाने की कोशिश में पारी के पहले ही ओवर से लगे हुए थे। इसी बीच उन्होने पारी के सातवे ओवर के लिए अपने तुरूप्प के इक्के यानी जड़ेजा को गेंदबाजी के लिए बुलाया। इसी बीच उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया और उन्होंने मार्कस स्टोयनिस का विकेट ओवर की 5वीं गेंद पर चटका कर दिया। यह गेंद इनी टर्न हुई की मार्कस स्टोयनिस को यकीन ही नहीं हुआ कि वह कैसे क्लीन बोल्ड हो गए।
LSG vs CSK: मोईन अली का कमाल का कैच
पारी का 10वां ओवर मोईन अली लेकर आए थे। उन्होंने ओवर की चोथी ही गेंद पर 24 वर्षीय करन शर्मा को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मोईन अली ने उनका एक जबरदस्त कैच लिया। उन्होंने बुलेट की तरह आ रही तेज रफ्तार से इस विकेट को अपने नाम किया। करन 9 रन बनाकर कैच आउट हुए।
LSG vs CSK: आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
44 के स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर मौंजूद निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने पारी को अपनी सूझ-बूझ भरी बल्लेबाजी से संभाला। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले। वहीं दोनों के बीच 6वें विकेट के लिए 59 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
LSG vs CSK: 20 रन बनाकर आउट हुए पूरन
निकोलस पूरन बल्ले से काफी अच्छे दिख रहे थे। लेकिन, एक जबरदस्त पारी के बाद उनके ऊपर तेज रन बनाने का प्रेशर भी हो गया था। वह बड़े शॉट लगाने में काफी देर से नाकम साबित हो रहे थे। लेकिन, इसी बीच उन्होंने पारी के 18वें ओवर में मथीक्षा पथीराना के ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, वह उनके ओवर की चौथी ही गेंद पर मोईन अली के हाथ में कैच दे बैठे।
LSG vs CSK: बडोनी ने पूरा किया छक्का मारकर अपना बेहतरीन अर्धशतक
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी और भी ज्यादा खतरनाक हो गए। उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा सुताई चेन्नई के सबसे बढ़िया गेंदबाज दीपक चाहर की । उन्होंने पारी के 19वें ओवर में छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं इस ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 20 रन बटोरे। लखनऊ के लिए यह ओवर बड़ा साबित रहा।
LSG vs CSK: बारिश ने फेरा मैच में पानी
इस मैच में लखनऊ की टीम 19.1 ओवर में 125 रन बना चुकी थी। इसी बीच इसी ओवर की दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम कैच आउट हो गए। उनके आउटच होते के साथ ही बारिश इतनी तेज हो गई की मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। फिलहाल, आयुष बड़ोनी 59 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। वहीं यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों ही टीम को 1-1 अंक के साथ इस मैच में सतुंष्ठ होना पड़ा है।