LSG vs CSK Highlights: केएल राहुल ने ठंडा कर दिया CSK का जोश, लखनऊ के घर में एमएस धोनी के उड़े होश, 8 विकेटों से जीता LSG
LSG vs CSK Highlights: केएल राहुल ने ठंडा कर दिया CSK का जोश, लखनऊ के घर में एमएस धोनी के उड़े होश, 8 विकेटों से जीता LSG

LSG vs CSK Highlights: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर तो शेर है लेकिन बाहर ढेर होते हुए नजर आई है। अबतक उन्हें मौजूदा सीजन में 3 हार मिली है और तीनों घर से बाहर आई है।  19 अप्रैल की रात को 5 बार की चैंपियन लखनऊ सुपर जाइनट्स के घर पर यानि अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में पहुंची।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत सुस्त हुई तो एमएस धोनी ने अंत में आकर 9 गेंदों में 28 रन बनाकर 177 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसे मेजबानों ने बड़ी आसानी से अपने कप्तान केएल राहुल के 82 रनों के बूते 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आइए इस मुकाबले के कुछ अहम लम्हों पर एक नजर डालते हैं।

LSG vs CSK Highlights: चेन्नई – 176/6

LSG vs CSK Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || चेन्नई – 51/2

  • मोहसिन खान ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही रचिन रवींद्र को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • 11 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं आई, फिर तीसरे ओवर की 6वीं गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने छक्का मारा।
  • 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए। यश ठाकुर ने उन्हें 13 गेंदों में 17 रन बनाकर चलता किया।

7 से 15 ओवर || चेन्नई – 105/5

  • अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 36 रन की आकर्षक पारी खेली, उनको क्रुणाल पंड्या ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर चलता कर दिया था।
  • 9.4 ओवर के बाद 15.3 ओवर तक यानि 34 गेंदों तक चेन्नई की ओर से एक भी बाउंड्री नहीं लगाई गई।
  • इस दौरान शिवम दुबे को मार्कस स्टॉइनिस ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया।
  • समीर रिजवी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा गया, लेकन वो भी 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

LSG vs CSK Highlights: 16 से 20 ओवर || चेन्नई – 176/6

  • रवींद्र जडेजा न 16.3 ओवर पर छक्का जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की, इस दौरान उनेक बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। मोहसिन खान के खिलाफ छक्का जड़कर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया।
  • मोइन अली ने रवि बिश्नोई के खिलाफ 3 गेंदों में 3 छक्के जड़े, हालांकि फिर चौथे के प्रयास में आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंदों में 30 रन बनाए।
  • एमएस धोनी ने 19वें ओवर में मोहसिन खान के खिलाफ 1 छक्का और चौका जड़ा, इस ओवर में कुल 15 रन आए।
  • आखिरी ओवर में भी एमएस धोनी ने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने यश ठाकुर को 1 छक्का और 2 चौके जड़े। जिसने चेन्नई को 176 के स्कोर पर पहुँचने में मदद की।

LSG vs CSK Highlights: लखनऊ – 180/2

पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || लखनऊ – 54/0

  • 2 ओवर की शांति के बाद केएल राहुल ने दीपक चाहर के खिलाफ तीसरे ओवर में हाथ खोले और 12 रन बटोरे।
  • तुषार देशपांडे के 5वें ओवर में 1 छक्के और चौके के साथ कुल 11 रन आए।
  • 34 गेंदों में क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। इस दौरान राहुल आक्रामक रहे उन्होंने 18 गेंदों में 33 रन बनाए। दूसरी ओर डिकॉक 16 गेंदों में 18 रन पर थे।

LSG vs CSK Highlights: 7 से 15 ओवर || लखनऊ – 134/1

  • 9वें ओवर में रवींद्र जडेज की गेंद पर क्विंटन डिकॉक को जीवनदान मिला। डिकॉक ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद से सही से संपर्क नहीं किया। वहीं महीश पथिराना ने शॉर्ट थर्ड मैन पर एक आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। उस समय डिकॉक 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
  • रवींद्र जडेजा के खिलाफ 11वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने धावा बोला और 14 रन बटोर डाले। इस ओवर में कुल 3 चौके लगे, 2 केएल राहुल ने मारे 1 डिकॉक।
  • केएल राहुल ने 31 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
  • 15वें ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने अपनी फिफ्टी पूरी की, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें आउट किया। डिकॉक ने 43 गेंदों में 54 रन बनाए।

LSG vs CSK Highlights: 16 से 20 ओवर || लखनऊ – 180/2

  • मुस्तफिजुर रहमान की 17वें ओवर में जमकर कुटाई हुई, पहले निकोलस पूरन ने 2 चौके मारे तो फिर केएल राहुल ने भी 1 गेंद को बाउंड्री पार भेजा।
  • 18वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल की पारी खत्म हुई, रवींद्र जडेजा ने पॉइंट की दिशा में एक हाथ से हवा में उड़ते हुए लाजवाब कैच लपका। केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रन जड़े।
  • उनके आउट होने के बाद 13 गेंदों में 13 रन की दरकार थी, जिसे बड़ी असांनी से 1 ओवर पहले ही निकोलस पूरन(23) और मार्कस स्टॉइनिस(8) ने हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें – एमएस धोनी के अंदर आई सूर्यकुमार यादव की आत्मा, विकेट के पीछे जाकर जड़ डाला SIX, VIDEO जमकर वायरल