हेड टू हेड और संभवित प्लेइंग-XI से जानिए LSG vs CSK के मुकाबले में किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी?

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs CSK Head to Head

LSG vs CSK: आईपीएल 2022 की लीग चरण का 7वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइनट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला जाएगा। 31 मार्च को शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजरें होने वाली हैं, क्योंकि अब तक ये दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। वहीं केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स को गुजरात टाइटंस से रोमांचक मैच में हारी थी।

अब 31 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में किसी एक टीम के पॉइंट्स का खाता खुलने वाला है। चेन्नई आईपीएल के 14 सीजन में 4 बार खिताब हासिल कर चुकी है। लेकिन लखनऊ ने इसी साल लीग में हिस्सा लिया है। आइए आंकड़ों के जरिए पता लगाते हैं कि सुपर जाइनट्स और सुपर किंग्स (LSG vs CSK) में से 31 मार्च की रात विजय किसके हक में जाने वाली है।

LSG vs CSK हेड टू हेड

publive-image

लखनऊ सुपर जाइनट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) आईपीएल में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। क्योंकि लखनऊ फ्रैंचाइजी ने इसी साल लीग में अपना डैब्यू किया है। ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करती है, ये देखने के लिए 31 मार्च तक का इंतेजार करना होगा। लेकिन इन दोनों टीमों के पिछले मैच के प्रदर्शन और खिलाड़ियों की फॉर्म के आंकलन से मैच को लेकर प्रीडिक्शन की जा सकती है। दोनों टीमों में धाकड़ और बिग हिटर खिलाड़ियों की भरमार है।

अपने पहले मैच में CSK नजर आई बेदम

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। इसके अलावा साल 11 बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई है। निश्चित तौर से चेन्नई को हल्के में आंकने की गलती नहीं की जा सकती है। लेकिन आईपीएल 2022 में अपने पहले मैच में जिस तरह से इस टीम ने प्रदर्शन किया उससे सभी फैंस जरूर मायूस हुए होंगे। क्योंकि चेन्नई ने अपना पहला मैच बिना कोई लड़ाई करे गंवा दिया।

बल्लेबाजी में महेंद्र सिंह धोनी के 50 रनों का अलावा हर बल्लेबाज क्रीज पर संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा था। खुद कप्तान रवींद्र जडेजा 100 से भी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर ड्वेन ब्रावो के अलावा कोई भी खिलाड़ी लय में नजर नहीं आया। ब्रावो ने 3 विकेट अपने नाम जरूर किए और केकेआर पर दबाव बनाया। लेकिन दूसरे छोर से बाकी गेंदबाज रन लुटाते रहे।

LSG ने पहले मैच में दिखाया लड़ने का जज्बा

736ba7e7 066d 42c7 93a1 48f7a41f2616

वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जाइनट्स की बात की जाए तो अपने पहले मैच में जरूर इस टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीतने का जज्बा और हिम्मत दोनों दिखाई थी। एक समय पर 30 रन पर 4 विकेट खोने के बावजूद इस टीम ने बोर्ड पर 158 रन लगा दिए थे। जिसमें दीपक हूडा और डैब्यू पर हि शतक जड़ने वाले भारतीय अन कैप्ड खिलाड़ी आयुष बदोनी का अहम योगदान था।

इसके बाद लखनऊ सुपर जाइनट्स के गेंदबाजों ने भी किसी भी मौके पर अपनी टीम को पिछड़ने नहीं दिया था। अंत के ओवर तक अपनी टीम को खेल में बनाए रखा हुआ था। खासकर दुशमंता चमीरा ने गुजरात को शुरुआती झटके देकर अपना खौफ फैला दिया था। वहीं दीपक हूडा, क्रूणाल पाण्ड्या और रवि बिश्नोई ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपना दमखम दिखाया था।

LSG vs CSK मैच में लखनऊ का पलड़ा भारी

लखनऊ सुपर जाइनट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) टीम का संतुलन लगभग एक जैसा ही है, दोनों टीमें ऑल राउंडर खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना पसंद करती है। लेकिन इसी बीच खिलाड़ियों की फॉर्म सबसे ज्यादा मायने रखती है। दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों पर डालेंगे तो पता चलेगा कि धोनी और ब्रावो को छोड़ कर चेन्नई का कोई भी खिलाड़ी लय में नजर नहीं आया।

लेकिन लखनऊ के लिए पहले मैच में हार के बाद भी दीपक हूडा, आयुष बदोनी, दुशमंता चमीरा और रवि बिश्नोई ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों टीमों के कप्तानों की भी तुलना की जाए तो लखनऊ के कप्तान के. एल राहुल चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा से अधिक अनुभवी है। ऐसे में आईपीएल 2022 लीग फेस के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जाइनट्स बाजी मार सकती है।

LSG vs CSK मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

LSG vs CSK Probable 11

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत।

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (c), शिवम दुबे, एमएस धोनी (w), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

LSG vs CSK Latest Update LSG vs CSK IPL 2022 LSG vs CSK 2022