LSG vs PBKS: लखनऊ की खराब बल्लेबाजी देख फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर किया बुरी तरह ट्रोल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
LSG Trolled After Flop Performance Against PBKS-IPL 2022

आईपीएल 2022 का 42वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर कप्तान मयंक अग्रवाल ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. निर्णय के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हूड्डा और डी कॉक में अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन, इस जोड़ी के आउट होने के बाद तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम के ये हालत देख फैंस भी बुरी तरह से खिलाड़ियों पर भड़क गए हैं.

LSG के मध्यक्रम को फैंस ने लिया आड़े हाथ

 LSG Trolled After Flop Performance Against PBKS

दरअसल कप्तान केएल राहुल की पारी आज सिर्फ 6 रन पर खत्म हुई. इसके बाद दीपक हूड्डा के साथ मिलकर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विरोधी गेंदबाजों को जमकर छकाया. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन, डी कॉक 64 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हूड्डा 34 रन की पारी खेलकर बेयरस्टो को हाथों रनआउट हुए.

इस जोड़ी के विकेट का पतन होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) दबाव में दिखी. क्रुणाल पांड्या 7 रन, आयुष बडोनी 4 रन और मार्कस स्टोइनिस सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मध्यक्रम के बुरी तरह फेल होने के बाद फैंस भी बिफर पड़े हैं और एलएसजी की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास भी लगा रहे हैं.

LSG को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/imPradyumna123/status/1520063573376266240?s=20&t=jHHEmst68jHmLteiAkKtlg

https://twitter.com/rcbeliever/status/1520062387604271106?s=20&t=jHHEmst68jHmLteiAkKtlg

https://twitter.com/blitzkrieg71_/status/1520061023192899584?s=20&t=jHHEmst68jHmLteiAkKtlg

https://twitter.com/yuvrajtweeets/status/1520060523496148992?s=20&t=jHHEmst68jHmLteiAkKtlg

https://twitter.com/KlCoverdrive/status/1520060132930949120?s=20&t=jHHEmst68jHmLteiAkKtlg

IPL 2022 LSG vs PBKS